अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर

0

रायपुर
अवैध निर्माण के बाद भी निगम के साथ लगातार लुकाछिपी करने वाले कपड़ा व्यापारी मदन लोढ़ा के देवेन्द्रनगर  पंडरी कपड़ा मार्केट के पिछले हिस्से में आवासीय जमीन पर पांच मंजिला काम्पलेक्स खड़ा करने पर निगम उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य पूरी तैयारी से पहुंचे और शनिवार की सुबह तोड?े की कार्रवाई जैसे ही शुरू की लोढ़ा व परिजन विरोध पर उतर आए लेकिन पुलिस व निगम कर्मियों की कड़ाई के चलते उन्हे पीछे हटना पड़ा।

भट्टाचार्य ने बताया कि दुर्गानगर दशमेश गार्डन के पास मदन लोढ़ा द्वारा आवासीय एरिया में पांच मंजिला कॉम्पलैक्स बनाया गया है। अवैध निर्माण की सूचना मिलने के बाद भू-स्वामी मदन लोढ़ा को नियमानुसार नोटिस जारी किया गया, उसके बाद आज कार्रवाई की जा रही है। लगभग 50 लोगों की टीम अवैध निर्माण को तोड?े में लगी है। 20 हजार स्क्वायर फीट अवैध निर्माण किया गया है। तीन मंजिला आवासीय भवन का परमिशन था, लेकिन पांच मंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया गया है, जिसे तोड?े की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लगभग तीन दिन में पूरा अवैध निर्माण तोड़ दिया जाएगा। तोड?े का जितना भी खर्च आएगा, जुमार्ना स्वरूप कॉम्प्लेक्स मालिक से ही निगम वसूल करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *