प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर

0

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर होंगे. अपने गृह राज्य में प्रवास के दौरान वह कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने जन्मस्थान वडनगर भी जाएंगे.

वह गुजरात दौरे की शुरुआत आज सुबह द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के साथ करेंगे. हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी द्वारका के मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.

द्वारका में मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-51 पर बेत द्वारका और ओखा के बीच मोटी तारों पर खिंचे सिग्‍नेचर ब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इस पुल की परियोजना लागत 962 करोड़ रुपये है. गुजरात में वह 5,825 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वह द्वारका में एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

मोदी द्वारका से सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला जाएंगे जहां वह राजकोट के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, छह लेन वाले अहमदाबाद-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और चार लेन वाले राजकोट-मोरबी राज्य मार्ग की आधारशिला रखेंगे. मोदी सुरेंद्रनगर के जोरावरनगर एवं रतनपुर इलाकों में अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग संयंत्र तथा पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन भी राज्य को समर्पित करेंगे. यहां भी वह एक सभा को संबोधित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *