जगदलपुर में शराब दुकानों के कारण महिलाओ को हो रही भारी दिक्कत को देखते हुए jccj ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन नरेंद्र भवानी 

0

जगदलपुर शहर से बाहार खाली जगह पर शाराब दूकान की जाए स्थानातरित — नरेंद्र भवानी

रोड मे बनी शराब  दुकान के कारण लगने वाले जाम से कब मिलेगी नगर  को मुक्ति — नरेंद्र भवानी

हर रोज़ इस शराब की दुकानों के कारण मातायें बहने वाहा से आ जा नही सकती – जिसका होगा विरोध  — नरेंद्र भवानी

जोगी एक्सप्रेस 

जगदलपुर ,जे सी सी जे के बस्तर ग्रामीण युवा के जिला  नगरनिगम जगदलपुर शहर बस्तर जिलाअध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की  सभी को ज्ञात हो की राज्य के लगभग शहर मे शराब की दुकानें एक खाली जगह पर बनाई गई है ! जाहा पे सिर्फ़ शराब का सेवन करने वाले लोगो की भीड़ जमी रहती है जिससे मेरे ख़याल से किसी भी आम जन मानस को कोई तकलीफ नही होती ,  ना ही किसी प्रकार का रोड जाम होता है ! पर बस्तर जिले के इस जगदलपुर शहर मे जबसे सरकार शराब बेचने का फैसला ली उससे कई महीने से पहले ही इस शहर के अंदर से यह शराब की दुकान बाहार जाना चाहिये का जानकारी ज्ञापन प्रेस विज्ञप्ति के माध्यमों से समय समय पर पार्टी के पदाधिकारियों के माध्यम से  जिला प्रशाशन को दिया जा राहा था ! किंतु कितना शर्म की बात है ! उसी जाम रोड से आप अधिकारी बंधू भी आना जाना करते है ! आप भाजपा के विधायक संतोष बाफना जी  आना जाना करते है नगरनिगम के महापौर श्री जतिन जायसवाल जी  आना जाना करते है ! क्या किसी को अभी तक यह नही दिखा की हर रोज़ रोड जाम हो राहा है ! उस जाम रोड मे फँसे हमारे कई बहने भी शामिल होते है !  जाहा उन्हे मतवारो का गलत नज़र भी फेस करना पड़ता है ! गलत कमेन्ट भी सुन कर चुपचाप घर को जाना पड़ता है ! ऐसे मे जिला प्रशाशन शहर की जनता का ख़याल नही रखेगी तो जनता काहा जाये किस पर भरोसा करे ! यह लड़ाई बीते कई महीनों मे कई बार युवा जनता काँग्रेस छतीसगढ़ जे ने लडी  ! और अन्य सामाजिक संघटनों ने भी बार बार जिला प्रशाशन को इसकी जानकारी ज्ञापनों के माध्यम से समय समय मे दिये ! व पार्टी ने भी  पूर्व कलेक्टर जी को बार बार ज्ञापन दिये मुख्य मंत्री जी से भी मिलने गये इस सम्बन्ध मे जगदलपुर के विश्राम गृह , फ़िर मुख्यमंत्री जी के दुबारा आगमन पर फ़िर  मिलने जाने की योजना रही किंतु पूर्व कलेक्टर हमसे सम्पर्क कर यह जानकारी सांझा करी की आप लोगो की यह माँग पूरा या मान लिया गया है  आप इस विषय मे मुख्यमंत्री जी को परेशान ना करे !  हम भी बहूत खुश हुये ! किंतु आज हालात जैसा का वैसा ये सब देख ऐसा लगता है सरकार और याहा के अधिकारी बस्तर जगदलपुर को मात्र एक प्रयोगशाला समान समझ रखे है ! और जो चाहे वो अपनी मर्जी की करते है ! पर युवा जनता काँग्रेस ग्रामीण इस सोच का कड़ाई के साथ पूर जोर विरोध करता है ! और शहर की जनता को राहत दिलाने के लिये अब गाँधी वाधि तरीके से सरकार और प्रशाशन से लड़ाई को लडेगि आने वाले दिनांक 8/10/2017 को शहर से शराब की दुकानें बाहार हटाओ के इस आंदोलन मे अब ना कोई ज्ञापन ना कोई धरना और ना ही कोई रेली होगी अब होगा आमरण अनशन ग्रामीण युवा जनता काँग्रेस 8 अक्टूबर को शहर से शराब की दुकान बाहार हटाओ का आंदोलन के रुप मे आमरण अनशन करने जा रही है !  जिला प्रशाशन हमारी इस माँग को जब तक लिखित मे दे कर पूरा नही करेगी तब तक यह अनशन जारी रहेगा !               जाहा उपस्थित  गौरीकान्त  मिश्र प्रदेश सचिव  ज़ का छ जे , वरिष्ट प्रकाश दीप्ति , प्रदेश युवा महासचीव रोज़विन दास जी , श्री नरेंद्र भवानी ग्रामीण जिला अध्यक्ष ,  श्री बाबा जमील सम्भागीय युवा महासचिव ,  श्री सूर्यपाल शर्मा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष , श्री कबीर दास नाग ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष ,श्री तरुण सेन शहर जिला महासचिव , श्री बलराम बेसरा बकावन्ड ब्लाक अध्यक्ष , गुड्डू ब्कावण ब्लाक उपाध्यक्ष,  रूपेश समरथ नगरनार ब्लाक अध्यक्ष , करतार भवानी नगरीय निकाय जिला माहासचीव , किशन भारती , लछीन मन्ड्डावि , सागर कश्यप , श्री रोहित मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष , आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed