जनता कांग्रेस जे. से भरतपुर सोनहत से गुलाब सिंह को मिली टिकट,११ उम्मीदवारों के नाम पर लगी मोहर

0

केन्द्रीय कोर कमेटी की बैठक में घोषित उम्मीदवारों के नाम हुये तय: जकांछ

 

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर ,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष श्री अजीत जोगी जी की अध्यक्षता  में  आज कोर कमेटी की बैठक रखी गई थी । बैठक में सर्वप्रथम पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. पुरूषोत्तम  कौशिक जी के निधन पर मौन रह कर श्रध्दांजलि दी गई । आज र्के कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें अभी तक किये गये कार्यक्रमों, आंदोलनों पर मंथन किया गया व आगामी बड़े आंदोलनों, कार्यक्रमों का रोड मैप तैयार कर अलग अलग कार्यो के हिसाब से तीन कमेटी बनाई गई। आज के बैठक में विधानसभा प्रत्याशियों के नाम तय किये गये व 6 विधायकों के नामों पर मुहर लगाई गई है जिसे आगामी सूची में जारी किया जावेगा। बैठक में संस्थापक अध्यक्ष माननीय श्री अजीत जोगी जी , पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धरमजीत सिंह जी, मरवाही विधायक अमित जोगी, विधायक आर के रायजी, विधायक सियाराम कौशिक जी, पूर्व मंत्री विधान मिश्रा जी , पूर्व विधायक परेश बागबाहरा जी, पूर्व मंत्री डाॅ. हरिदास भारद्वाज जी, पूर्व विधायक गुलाब सिंह जी, पूर्व महापौर श्रीमती वाणी राव जी, पार्टी के कोषाध्यक्ष व पूर्व उपमहापौर अगराज पगरिया जी, प्रभारी महासचिव हमीद हयात जी, मीडिया अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी जी , योगेश तिवारी जी, कोडाल राव जी, द्वारिका साहू जी, अशोक भटनागर जी, केन्द्रीय ओ एस डी राहिल रउफी सुप्रीमो अजीत जोगी ने सभी नामों पर चर्चा की जिसमें 17 नामों पर एक राय होकर घोषित किये जिनमें 11 नामों को घोषित किया जो कि इस प्रकार है इनमें रायपुर ग्रामीण से ओमप्रकाश देवांगन, पत्थलगांव एमएस पैकरा, भाटापारा से चैतराम साहू, रायगढ़ से विभाष सिंह, चंद्रपुर से गीतांजति पटेल, मोहला मानपुर से संजीव ठाकुर, तखतपुर संतोष कौशिक, प्रतापपुर नरेंद्र सिंह, भरतपुर सोनहत से गुलाब सिंह, प्रेमनगर से पंकज तिवारी, भानुप्रतापपुर से मानक दर्पटटी शामिल हैं।नामों की घोषणा करने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह ने कहा कि छजकां ने पहली सूची में अधिकांश युवाओं के नामों पर मुहर लगाई है। ये लंबे समय से राजनीति में रहकर लोगों की सेवा कर रहे है। उन्होंने संकेत दिए, जल्द ही दूसरी सूची भी जारी होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कांग्रेस के भी छह विधायकों को टिकिट देगी।

देखे विडियो ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed