अपना काम बनता मरे गरीब जनता, शहडोल RTO की मेहरबानी, बिना परमिट के ही नागपुर दौड़ रही बसे,जान जोखिम में डाल कर यात्री कर रहे सफ़र

0

जोगी एक्सप्रेस 

शहडोल। [अखिलेश मिश्रा] जहां एक और परिवहन मंत्री परिवहन की अच्छी खासी सेवाओं के लिए तारीफ करते नजर आते हैं वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आरटीओ द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार करवाया जा रहा है आलम यह है कि यहां तो बिना परमिट के ही बसे चलती है हाल ही में यह मामला सामने आया है जानकारों की माने तो उपवास मालिक द्वारा पैसो के दम पर आलाधिकारियों सहित समस्त नेताओं को भी अपने पक्ष में कर रखा है दरअसल बात  पक्षीराज बस सर्विस के मालिक की कर रहे हैं जो इन दिनों बेखोफ होकर परिवहन को खुलेआम दावा कर दे रहे हैं मामला यह है कि हाल ही में पक्षीराज बस सर्विस की नई बस की लांचिंग हुई है जो शहडोल से चलकर नागपुर तक जा रही है जबकि उक्त बस मालिक के पास बस चलाने के लिए परमिट तो है लेकिन वह परमिट ऑल इंडिया का है। वही प्रशासनिक अमले की माने तो ऑल इंडिया परमिट में सवारी गाड़ी नहीं चलाई जा सकती लेकिन शहडोल में परिवहन विभाग के आला अधिकारियों को धत  बताते  हुए खुलेआम शहडोल से नागपुर तक गाड़ी चलाई जा रही है जबकि परिवहन विभाग के अधिकारी का कहना है कि यह बस शहडोल से नागपुर तक नहीं जा रही है, लेकिन इस बात से परे आम जनता जो शहडोल से नागपुर तक की सवारी कर रहे हैं, उनका क्या होगा जो पूरे पैसे दे कर यात्रा कर रहे ,इस में उन यात्रियों का क्या कुसूर ,यदि किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित होती है तो इस का जवाबदेही कौन होगा ?इस तरह के सवेदनशील मामलो पर यदि तत्काल जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो निश्चय ही सफ़र करने वाले यात्रियों के साथ नाइंसाफी होगी ,सूत्रों की माने तो बस मालिको के साथ साहब का काफी याराना है ,जिस वजह से साहब की हिम्मत ही नहीं होती की अपने यारो के दामन पर कोई दाग देख सके,  जबकि  बस मालिक को यह छूट  दे गई  है कि आप बिना परमिट के ही बस चलते रहे और महीने के हिसाब से पैकेट का चढवा बिना लेट लतीफ़ किये बंगले तक भिजवाते रहे कार्यवाही मुझे करनी है और मेरे रहते घबराने या डरने की जरुरत नहीं बस लिफ़ाफ़े के पैकेट पर आप लोग ध्यान रखे ,जितने मुँह उतनी बात संभाग के अंदर सब कुछ अधिकारियो की नज़र के सामने हो रहा और अधिकारियो की चुप्पी से यही जाहिर भी हो रहा !

पढ़े इनके ही बनाए नियम…… ये पब्लिक है सब जानती है …..

नियम विरुद्ध चल रही बस न कोई क़ायदा न कोई कानून… 

पक्षीराज बस सर्विस द्वारा ना तो आर.टी.ओ. कार्यालय से परमिट लिया है और ना ही परमिट का नियम लिया है बिना नियम के ही बस शहडोल से नागपुर तक चलाई जा रही है जबकि यात्रियों की जान के साथ सीधा-सीधा खिलवाड़ किया जा रहा है यात्रियों की माने तो उन्हें सुरक्षा के साथ ही अच्छी यात्रा भी चाहिए लेकिन पक्षीराज बस मालिक इन नियमों का उल्लंघन खुले तौर पर कर रहे है । इस पर सुविधा जनक सफ़र बिना डर के यात्री केसे करे यह भी एक गंभीर समस्या सफ़र करने वाले मुसाफिरों के सामने आन खाड़ी है ……

भाई ये तो कामाल हो गया सीट 51 यात्री 75 गजब की सैटिंग.. 

शहडोल से नागपुर तक जाने वाली बस क्रमांक mp 18 पी 8799 है जो शहडोल से नागपुर तक जाती है वही जानकारों की माने तो इनके अंदर भूसे की तरह यात्री को ठूसा जाता है  बस में ओवरलोड यात्री रहते हैं इन 51 सीटर बस में लगभग 70 से 75 लोगों की बैठने की व्यवस्था हो जाती है इस तरह से आरामदायक सफ़र मुशकिलो भरा बनाने में साहब की मेहरबानी नहीं तो क्या कहेंगे ??

रिपोर्टर :अखिलेश मिश्रा शहडोल 

MOB- 7987809061

MOB- 9993472304

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed