केन्द्र की जीईएफ-6 परियोजनाओं के लिये राज्य-स्तरीय संचालन समिति गठित

0

भोपाल

राज्य शासन भारत सरकार की वित्त पोषित जी.ईएफ.-6 परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिये राज्य-स्तरीय संचालन समिति का गठन किया है। यह समिति ग्रीन एजी. ट्रांसफार्मिंग इण्डिया एग्रीकल्चर फॉर ग्लोबल इन्वायरमेंट बेनीफिट्स एण्ड द कंजर्वेशन ऑफ क्रिटिकल बायोडायवर्सिटी एण्ड फॉरेस्ट लेण्डस्केप के प्रोजेक्ट ऑपरेशन मेन्युअल के अनुसार परियोजना के लिये नीति निर्धारण, मार्गदर्शन, पर्यवेक्षण, अंतर्क्षेत्रीय समन्वय, परियोजना क्रियान्वयन में अन्य विभागों से सामन्जस्य स्थापित करेगी, परियोजनाओं की मध्यावधि समीक्षा करेगी तथा परियोजना का अंतिम मूल्यांकन करेगी।

मुख्य सचिव राज्य-स्तरीय संचालन समिति के अध्यक्ष तथा संचालक किसान कल्याण तथा कृषि सदस्य सचिव होंगे। समिति में कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव (ग्रामीण विकास विभाग), प्रमुख सचिव कृषि, प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव वन, प्रमुख सचिव पशुपालन, प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास, प्रमुख सचिव अनुसूचित-जनजाति कार्य, सदस्य सचिव जैव-विविधता बोर्ड, कुलपति (राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि वि.-ग्वालियर अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि), एफ.ए.ओ. के प्रतिनिधि सदस्य बनाए गए हैं। संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नोडल अधिकारी तथा सदस्य नेशनल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम यूनिट, नई दिल्ली, कलेक्टर जिला श्योपुर एवं मुरैना, विशेषज्ञ प्रोजेक्ट से संबंधित मामलों के जानकार और कमेटी द्वारा नामित राज्य तकनीकी सलाहकार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *