केजरीवाल के चैलेंज के जवाब में पासवान ने दिल्ली में लिए सैंपल की 11 लिस्ट शेयर की

0

 

नई दिल्ली
दिल्ली में प्रदूषण के बाद पानी पर राजनीतिक घमासान जारी है। सोमवार को दिल्ली के सीएम ने पानी के सैंपल लेने पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को चुनौती दी थी। अब इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर उन 11 जगहों की लिस्ट जारी की है जहां से सैंपल इकट्ठा किया गया था। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में जवाब देते हुए भी कहा था कि सरकार का उद्देश्य किसी को नीचा दिखाना नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक तक स्वच्छ पेय जल पहुंचाना है।

केंद्रीय मंत्री ने सैंपल लिस्ट शेयर कर दिया जवाबदिल्ली के सीएम ने पानी की गुणवत्ता खराब होने के डेटा पर सवाल उठाया था। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, 'अरविंद केजरीवाल और इनकी पार्टी के नेताओं द्वारा दिल्ली के पानी की गुणवत्ता पर BIS की जांच रिपोर्ट के संबंध में विभिन्न माध्यमों से सवाल उठाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कहां से पानी के सैंपल लिए गए यह भी पता नहीं है। ये हैं उन 11 स्थानों के नाम-पते जहां से सैंपल लिए गए।' इस ट्वीट के साथ पासवान ने पूरी लिस्ट भी जारी की है।

लोकसभा में भी पासवान ने दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री ने आज लोकसभा में भी पानी से जुड़े सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में BIS द्वारा जारी दिल्ली में पानी की गुणवत्ता रिपोर्ट पर उठाए जा रहे सवाल पर मैंने विस्तार से जवाब दिया। मैंने लोकसभा के पटल से घोषणा की कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी दोबारा पानी के नमूनों की जांच हेतु अपना प्रतिनिधि नामित करें। बीआईएस की उच्च स्तरीय टीम उनके साथ फिर से नमूने लेकर जहां चाहें वहां से जांच करने के लिए तैयार है।'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सबको मिले साफ पानी
आम आदमी पार्टी द्वारा पानी के मुद्दे पर राजनीति करने के आरोपों पर भी लोकसभा में पासवान ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि देश के सभी नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो। हम किसी को नीचा दिखाना नहीं बल्कि ये चाहते हैं कि सभी राज्य सरकारें अपनी जिम्मेदारी समझें और अपने नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी सुनिश्चित करें।'

केजरीवाल ने रिपोर्ट पर उठाए थे सवाल
बता दें कि सोमवार अरविंद केजरीवाल ने रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा था 'पानी को लेकर राजनीति हो रही है। 11 जगह के सैंपल के आधार पर किसी शहर के पानी को खराब नहीं कहा जा सकता। बताया नहीं जा रहा कि कहां से सैंपल लिए गए। जल बोर्ड की रिपोर्ट में 2% से भी कम सैंपल फेल हुए। दिल्ली में 1500 से 2000 तक पानी के सैंपल लेंगे। मैं चुनौती दे रहा हूं रामविलास पासवान जी को, वे भी आएं और जांच करें कि दिल्ली का पानी साफ है या नहीं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *