मैग्निफिसेंट एमपी से विकास को मिलेगी रफ्तार : मंत्री शर्मा

0

भोपाल
जनसम्पर्क, विधि-विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज  इंदौर के पंचकुइया आश्रम में अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में कहा कि मैग्निफिसेंट एमपी के आयोजन से प्रदेश में विकास को रफ्तार मिलेगी। कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर श्री लक्ष्मणदास महाराज, पण्डित नीरज शर्मा और पण्डित घनश्याम जोशी उपस्थित रहे।

मंत्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार 21 हजार पुजारियों के मानदेय में तीन गुना वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही, शासकीय जमीनों पर स्थापित मंदिरों को पट्टा देने की कार्यवाही भी की जा रही है। शर्मा ने इस मौके पर समाज की स्मारिका का विमोचन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed