हफ्तेभर का अमेरिकी दौरा खत्म कर पीएम मोदी ने कहा- ‘बेहद उत्पादक’ रही यह यात्रा

0

न्यू यॉर्क-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना अमेरिकी दौरा पूरा कर स्वदेश रवाना हो चुके हैं। उन्होंने इस हफ्तेभर के दौरे को ‘बेहद उत्पादक’ बताया। पीएम ने इस दौरे में कई राष्ट्रप्रमुखों और विभिन्न क्षेत्रों की अहम शख्सियतों से बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया।
धानमंत्री ने आज एक के बाद एक, कई ट्वीट्स के जरिए अपने अमेरिकी दौरे का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं जहां भी गया, जिनसे भी मिला, वो चाहे नेता हों, उद्योगपति हों या फिर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नागरिक, सबमें भारत के प्रति बेहद आशावादी उत्साह देखने को मिला। साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति सुधारने तथा गरीबों को ताकतवर बनाने के भारत के प्रयासों की जमकर तारीफ भी हुई।’ पीएम ने कहा, ‘हमने दुनियाभर के नेताओं के साथ शानदार द्विपक्षीय बैठकें कीं।’

शानदार स्वागत के लिए अमेरिका, ट्रंप का धन्यवाद
प्रधानमंत्री ने अमेरिका में उनकी शानदार खिदमत के लिए वहां के नागरिकों और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मैं असाधारण स्वागत, प्यार और खिदमत के लिए अमेरिका के लोंगों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और अमेरिकी संसद के अन्य सम्मानित सदस्यों और सरकार को धन्यवाद देता हूं।’

‘हाउडी मोदी’ को नहीं भूल पाऊंगा: मोदी
प्रधानमंत्री ने ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ मेगा रैली को कभी ना भूलने वाला कार्यक्रम करार दिया। उन्होंने कहा, ‘सामुदायिक जुड़ाव भारत-अमेरिका रिश्तों के दिल में है। मैं हाउडी मोदी प्रोग्राम को कभी नहीं भूल पाऊंगा जो अमेरिकी राष्ट्रपति के आने से और विशिष्ट बन गया। उनके इस जेस्चर से पता चलता है कि वह खुद और अमेरिका, भारत के साथ संबंधों के साथ-साथ हमारे टैलंटेड डायस्पोरा को कितना महत्व देता है।’

भारत में अवसरों की संभावना टटोलना चाहती है पूरी दुनिया: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका यह अमेरिकी दौरा बेहद उत्पादक रहा। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने तरह-तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पीएम ने कहा कि इसका भारत को बहुत फायदा होगा और देश की विकास गाथा को मजबूती मिलेगी। पीएम ने कहा, ‘इस दौरे का मकसद भारत में और ज्यादा निवेश लाना और भारत में जारी सुधारों से दुनिया को परिचित करवाना भी था। ह्यूस्टन में एनर्जी सेक्टर के सीईओज और न्यू यॉर्क में उद्योग जगत के अमेरिकी प्रमुखों के साथ मेरी बातचीत सफल रही।
गांधी जयंती समारोह आयोजित करने का गौरव
प्रधानमंत्री ने यूएन में गांधीजी की 150वीं जयंती मनाने पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत को बापू की जयंती पर विशेष समारोह आयोजित करने का गौरव प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने यूएन में भारत की विकास कार्यक्रमों और इसके परिणामस्वरूप देश की बदलती तस्वीर का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि भारत दुनिया को शांति, समृद्धि और भाईचारे से लबालब करने की दिशा में हरसंभव प्रयास करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *