गणेश वंदना से चक्रधर समारोह संगीत संध्या का हुआ शुभारंभ

0

गजल गायक मनहर उधास की देशभक्ति हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए गीत सुनकर श्रोतागण झूम उठे
महुआ शंकर के कथक नृत्य को दर्शकों ने सराहा

रायगढ़,सुर-ताल, छंद और घुघरू की खनक भरे 35 वें चक्रधर समारोह के पहले दिन की संगीत संध्या में प्रथम प्रस्तुति रायगढ़ के वेदमणि सिंह ठाकुर एवं साथी के द्वारा गणेश वंदना से हुई। दूसरी प्रस्तुति रायगढ़ के लोक गायकदीपक आचार्य ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना पर छत्तीसगढ़ी लोकरंग में सुंदर प्रस्तुति दी गई। तीसरी कड़ी लखनऊ घराने के कथक नृत्यांगना महुआ शंकर ने जुगलबंदी से नृत्य का समापन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।


समारोह की अंतिम प्रस्तुति में गजल गायक मनहर उधास ने गणेश वंदना जय गणेश-जय गणेश, गायत्री मंत्र से गीत का शुभारंभ किया। उन्होंने तू इस तरह से मेरी जिन्दगी में….शामिल गीत गाया तो मंच स्थल तालियों से गूंज उठा। गजल गायक मनहर उधास ने छत्तीसगढ़ी गीत अरपा पैरी के धार…., महानदी है अपार। जय-जय हो छत्तीसगढ़ मैया….गीत सुनाया तो दर्शकों ने सराहा और खूब तालियां बटोरी। उन्होंने कर्मा फिल्म का देशभक्ति गीत हर करम अपना करेंगे…. ऐ वतन तेरे लिए ….गीत सुनाया तो दर्शकों ने भी गीत गाकर उनका साथ निभाया। उन्होंने देर रात तक पुराने फिल्मी नग्में गाने और गजल से समा को बांधे रखा और दर्शकों की फरमाईश से एक से बढ़कर एक गीत सुनाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री  उमेश पटेल, रायगढ़ विधायक  प्रकाश नायक, धरमजयगढ़ विधायक  लालजीत सिंह राठिया, सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, लैलूंगा विधायक  चक्रधर सिंह सिदार, भिलाई के विधायक  देवेन्द्र यादव, आईजी प्रदीप गुप्ता, रायपुर संस्कृति विभाग के आयुक्त सह संचालक  अनिल कुमार साहू, कमिश्नर  बी.एल.बंजारे, कलेक्टर  यशवंत कुमार, जिला पंचायत सीईओ  ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर  सुखनाथ अहिरवार, राजपरिवार से उर्वशी देवी सिंह, कुंवर देवेन्द्र प्रताप, सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *