शहडोल में सेंट जोसेफ स्कूल का भव्य शुभारम्भ

0

*बच्चों की नींव मजबूत करने मील की पत्थर साबित होगी हमारी संस्था–टॉमी थॉमस*


शहडोल—(तपस गुप्ता) बच्चों को आरम्भ से अच्छी शिक्षा नई तकनीकी ज्ञान मानसिक विकास के लिए शहडोल संभागीय मुख्यालय में सेंट जोसेफ मिशन स्कूल के द्वारा नई संस्था का शुभारंभ किया गया। वर्तमान में इस विद्यालय द्वारा नर्सरी से पहली क्लास तक कक्षाएं आरम्भ की गई है जिसका शुभारम्भ फादर जोश एंथनी मैनेजर सेंट एलोसियस स्कूल शहडोल गुड सेपर्ट स्कूल सहायक प्राचार्य सेंट जोसेफ स्कूल कोतमा प्राचार्य सिस्टर मरियम,सेंट जोसेफ स्कूल कोतमा फादर फैबियानुस डॉ जी डी सिंह संस्था के डायरेक्टर टॉमी थॉमस सहित शहडोल के गणमान्य नागरिकों हरीश अरोरा एवं धर्मपत्नी श्रीमती रज्जी अरोरा के गौरवमयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। सेंट जोसेफ मिशन स्कूल के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि फादर जोश एंथनी ने कहा कि हमारा मिशन है कि हम बच्चों को आरम्भ से अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकर उनका नीव मजबूत करें उन्हें बचपन से सभी अच्छे ज्ञान मिले उनका शारीरिक मानसिक और बुद्धि विकास हो यह प्राथमिकता होती है। शहडोल मुख्यालय में सेंट जोसेफ मिशन स्कूल के शुभारम्भ हो जाने से निश्चित ही यहाँ के बच्चों का विकास होगा। फादर जोश ने कहा कि पूरे भारत मे हमारे मिशन की स्कूल संचालित है जहाँ बच्चों को आरम्भ से अच्छी शिक्षा दी जाती है। सेंट जोसेफ स्कूल के डायरेक्टर टॉमी थॉमस ने कहा कि जब बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाना होता है तो अभिभावक यह तय नही कर पाते कि किस स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिलाये। इन्होंने कहा कि कुछ अभिभावक तो यह सोचते है कि जिस विद्यालय में हम बच्चों को प्रवेश दिला रहे है उसमें टाइल्स लगी है या नही, लेकिन मेरा मानना है बच्चों को शिक्षा टाइल्स से नही अच्छे शिक्षकों विद्यालय की जिम्मेदारी से मिलती है। हमारा प्रयास होगा कि हम अपने स्कूल के बच्चों को आरंभ से ही मजबूत करेंगे। उन्हें सभी ऐसे ज्ञान देंगे जिनसे बच्चे विमुख रह जाते है। डायरेक्टर टॉमी थॉमस ने कहा कि हमारी संस्था कोतमा बिजुरी में भी संचालित है जहाँ बच्चों को हमने आरम्भ से ही शिक्षा मानसिक शारीरिक व खेल प्रतियोगिता की दिशा में मजबूत बनाया है। शहडोल की हमारी यह शिक्षा संस्था भी बच्चों के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। सेंट जोसेफ स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिलाने वाले अभिभावकों ने कहा कि इस विद्यालय के बारे में काफी सुना था कि यहाँ की शिक्षा अनोखी है बच्चों को आरम्भ से ही ऊर्जावान बनाने की अथक प्रयास की जाती है इसलिए हमने अपने बच्चों को उक्त विद्यालय में प्रवेश दिलाया है। इन्होंने कहा कि शहडोल में और भी शिक्षण संस्थान है लेकिन सेंट जोसेफ मिशन स्कूल की बात ही कुछ और है। शहडोल में इस विधालय के आरम्भ हो जाने से निश्चित ही शिक्षा क्षेत्र में बच्चों को नई दिशा मिलेगी।


*बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति*
सेंट जोसेफ मिशन स्कूल के शुभारम्भ अवसर पर विधालय के छात्रों ने एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य भाषण आदि में मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को भाव बिभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुंह बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसे सबने बढ़चढ़कर सराहा व संस्था के डायरेक्टर को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *