सोनिया गांधी का दौरा हुआ निरस्त, राहुल गांधी अकेले आएंगे अमेठी

0

लखनऊ : यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का 23 जनवरी से दो दिन का रायबरेली दौरा निरस्त कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से रायबरेली नहीं आ पा रही हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है. वह तय समय पर 23 जनवरी को अमेठी आएंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 23 व 24 जनवरी को अमेठी दौरे पर हैं। उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। अब वह बुधवार की सुबह 11 बजे की जगह 1:45 बजे अमेठी पहुंचेंगे। वहीं, रायबरेली सांसद सोनिया गांधी का दौरा निरस्त कर दिया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भुएमऊ पहुंचेंगे और रायबरेली कांग्रेस कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों से संवाद करेंगे. अगले दिन 24 जनवरी को सोनिया राहुल गांधी के साथ जनता दरबार लगाएंगी. उसके बाद सोनिया गांधी जिला सतर्कता और अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगीं. बैठक के बाद सोनिया और राहुल फुरसतगंज एयरपोर्ट से दिल्ली वापस जाएंगी. जानकारी के अनुसार अब सोनिया गांधी के कार्यक्रम निरस्त होने के बाद राहुल गांधी अकेले ही फुर्सतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष का दो दिवसीय अमेठी दौरा चार जनवरी को प्रस्तावित था पर संसद सत्र में भाग लेने की वजह से वह नहीं आ सके थे। अब उनका दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 23 जनवरी से तय हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *