सेंट जोसेफ आवासीय स्कूल में हुआ वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 

0
*छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति* 
बिरसिंहपुर पाली-(तपस गुप्ता)नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ आवासीय विद्यालय में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र छात्राओं के शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए विद्यालय परिवार के द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने कविता निबंध लेखन सामूहिक व एकल नृत्य गायन नाटक मंचन सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिन्हें संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के बच्चों ने इस आयोजन को सार्थक पहल बताते हुए विद्यालय की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि नगर में संचालित सेंट जोसेफ आवासीय विद्यालय में बच्चों के शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए समय-समय पर विविध कार्यक्रम किए जाते हैं साथ ही उनके शारीरिक व मानसिक विकास के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। आज संपन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाने में प्रमुख रूप से श्रीमती महिती श्रीमती शैली बीजू सुश्री विनीता बीजू श्रीमती निधि परमार विष्णु कुमार शर्मा वर्षा द्विवेदी सहित अन्य शामिल रहे। संस्था के प्राचार्य सेवेस्टियन जॉर्ज ने बताया कि इस वर्ष के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के 90 प्रतिशत छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए हमेशा इसी तरह के आयोजन करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed