वृहद रूप से आयोजित किया जायेगा राजनांदगांव प्रीमियर लीग का आगामी आयोजनःमुख्यमंत्री

0

फायनल मैच का उठाया लुत्फ एवं शानदार आयोजन की सराहना की
क्रिकेट में मनकी एवं कबड्डी में ईरा की टीम बनी विजेता

रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज शाम राजनांदगांव के समीप ग्राम टेडेसरा में छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित राजनांदगांव प्रीमियर लीग के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता को आने वाले समय में और भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट एवं कब्बड्ी के मैच विभिन्न टीमों के बीच खेले गए। छŸाीसगढ़ जन उत्सव समिति द्वारा वर्ष 2011 से राजनांदगांव विधानसभा के अलग-अगल गांवों में प्रीमियर लीग के क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस समय पहली बार प्रीमियर लीग के इस प्रतियोगिता मंे कबड्डी को शामिल किया गया है। प्रीमियर लीग के इस प्रतियोगिता में कबड्डी को शामिल किया गया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम ईरा एवं तोरनकट्टा के बीच चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता के फायनल मैच का लुत्फ उठाया और रोमांचक मैच की सराहना की। डॉ. सिंह ने कहा कि मेरी दिली इच्छा भी की राजनांदगांव प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राजनांदगांव के युवा अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और उन्हें खेल के लिए अनुकूल माहौल मिल सके। डॉ. सिंह ने राजनांदगांव प्रीमियर लीग के इस आयोजन के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता विजेता टीम ईरा को 74 हजार 444 रूपए एवं उप विजेता रही तोरनकट्टा की टीम को 44 हजार 444 रूपए नगद राशि एवं रनिंग शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत विजेता टीम मनकी को 74 हजार 444 रूपए एवं उप विजेता टीम भेडीकला को 44 हजार 444 रूपए नगद एवं रनिंग शील्ड प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छŸाीसगढ़ शासन की विकास योजनाओं के संबंध में मोबाइल एप्लीकेशन का विमोचन भी किया।
इस अवसर आयोजन समिति के संयोजक श्री सौरभ कोठारी ने इस आयोजन के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर सांसद श्री अभिषेक सिंह, छत्तीसगढ़ समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री लीलाराम भोजवानी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, राज्य गृह निर्माण मंडल के सदस्य श्री नरेश डाकलिया, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री रमेश पटेल, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य एवं राज्य कब्बड्ी संघ के अध्यक्ष श्री श्री अशोक चौधरी, पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी, राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरिता कन्नौजे सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *