स्थाई वारन्टी गोलू गिरफ्तार 

0
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) पुलिस अधीक्षक उमरिया डॉ असित के कुशल निर्देशन में पाली अनुविभाग एसडीओपी अरविंद तिवारी थाना प्रभारी राजेश चन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटी तामिली हेतु गठित टीम के प्रभारी उप निरीक्षक ए के झा सहायक उपनिरीक्षक आर एस संत प्रधान आरक्षक मार्तंड पांडे आरक्षक अनिल पटेल अभिषेक शर्मा के सहयोग से न्यायालय जेएमएफसी पाली के प्रकरण क्रमांक 393/16 धारा 294 323 506 आईपीसी के स्थाई वारंटी दिनेश सिंह उर्फ गोलू पिता पन्ना लाल सिंह गौड़ निवासी धनगवा थाना बुढ़ार जिला शहडोल को ग्राम धनगवां से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी पाली प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *