पाली में नेशनल लोक अदालत सम्पन्न 206 केसों में 21 केसों का हुआ निराकरण

0


बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) व्यवहार न्यायालय पाली में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा व्रहद नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री विकाश शर्मा के द्वारा माँ वीणावादिनी के चित्र पट के समीप दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ आभा त्रिपाठी तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुदामा विश्वकर्मा सम्मानीय अधिवक्ता अमर सिंह ब्रजेश उपाध्याय मुसाफिर राय अजय शिवहरे प्रदीप द्विवेदी अनिल द्विवेदी ब्रजेश उपाध्याय सतीश त्रिपाठी विद्यादर्शन वासवानी सुरेश विश्वकर्मा राजेश त्रिपाठी सहित अन्य ने नेशनल लोक अदालत के सम्बंध में अपने अपने विचार व्यक्त किये। लोक अदालत की खंडपीठ में अधिवक्ता सरयू खण्डेलवाल हेमवती यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही। तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री विकास शर्मा ने बताया कि इस वृहद लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन के कुल 2 सौ 6 मामले रखे गए थे जिसमें 21 मामलों का निराकरण कर 52 हजार 5 सौ 26 रुपये की राशि वसूली गई इसी तरह न्यायालय में विचाराधीन 3 मामलों का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि चेक बाउंस समझौता में 15 हजार रुपये की राशि वसूल की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed