राष्ट्रध्वज का नही हुआ सम्मान फ़टे राष्ट्रध्वज को बैंक प्रबंधन ने फहराया

0
*जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पाली का मामला*
*सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक का मामला*
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) 15 अगस्त के पावन अवसर पर जहाँ एक ओर सभी शासकीय अशासकीय संस्थानों में आन बान और शान के साथ राष्ट्रध्वज का सम्मान कर ध्वजारोहण किया गया वही नगर में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक व सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में राष्ट्रध्वज का सम्मान नही किया गया। बैंक प्रबन्धन ने यहाँ अव्यवस्था माहौल में ध्वजारोहण कर लिया और चलते बने। गौरतलब है कि यहाँ एक शाखा में राष्ट्रध्वज को दीवाल के सहारे टेढ़ा
कर टिका दिया गया व फ़टे राष्ट्रध्वज को फहराया गया वही प्रकाश चौक स्थित सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में लकड़ी के सहारे खिड़की में फंसाकर ध्वज फहराया गया। जब इस बात की जानकारी मीडिया को हुई तो ग्रामीण बैंक प्रबंधक बी डी  चक्रवर्ती का कहना था कि हमने ध्वजारोहण कर दिया था बंदरो ने झंडा फाड़ा है और उन्होंने ही तिरंगे की पोल को गिराया है वही सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक प्रबंधक आर एन सिंह ने कहा बरसात के कारण जल्दबाजी में ऐसा हो गया है अव्यवस्था जरूर हुई है। वही बैंक के सामने रह रहे भाजपा नेता व व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने इसका विरोध कर तीखी भर्त्सना की साथ ही स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। विमल अग्रवाल ने कहा कि यह अक्षम्य अपराध है इसमें कार्यवाही होनी चाहिए। मामले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल का कहना था कि दोनों बैंक प्रबंधन ने लापरवाही की है जिनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
*इनका कहना है*
मैं इस मामले की तत्काल जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करूँगा।
*दीपक चौहान एसडीएम पाली*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *