बालविवाह रोकने मे प्रशासन पूरी तरह से असफल

0

जोगी एक्सप्रेस 

खडगवा से बब्बी शर्मा की रिपोर्ट 

खडगवॉ प्रशासन की सक्रियता व जागरुकता के अभाव की वजह से खडगवॉ ब्लाक के जिल्दा पंचायत के बांधपारा मोहल्ले मे रविवार को अनिता साहू आत्मज शिवकुमार सांहू नाबलिग लडकी का विवाह ग्राम कुसमहा पोस्ट कडगोडी निवासी से कर दिया गया |प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिता साहू इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा पास की है दाखिल पंजी के अनुसार उसमे अंकित जन्मतिथि 17/5/2000अंकित है जिस हिसाब से लडकी की उम्र लगभग सोलह साल ग्यारह माह तेरह दिन होते है ऐसे मे शासन प्रशासन के नियमो को ताक पर रखकर बेखौफ नाबलिग लडकी लडको का विवाह कर रहे है जबकि प्रशासन से सख्त आदेश देते हुए कहा है कि जिन लडके लडकियो का विवाह सम्पन्न होना है उनके आमंत्रण पत्र पर जन्मतिथि अंकित करना अनिर्वाय है मगर इन सब बातो का असर जमीनी स्तर पर देखने को नही मिल रहा है प्रशासन ने महिला बाल विकास व आगनबाडी कार्यकर्ताओ को अपने अपने सेक्टर मे हो रहे विवाह की जानकारी देते हुए अवगत कराने को आदेश किया जिसका पालन आगनबाडी कार्यकर्ता के द्वारा नही किया गया जिसका परिणाम ये हुआ की एक नाबलिग लडकी की  शादी 30/4/2017 दिन रविवार को कर दी गई | जो इस बात का उदाहरण है कि लोगो मे प्रशासन के कार्रवाई का बिल्कुल भी डर नही है बालविवाह रोकने मे प्रशासन पूरी तरह से असफल दिख रहा है सिर्फ कागजो पर बाल विवाह नही होने की जानकारी सिमट कर रह गई है
और ना ही कार्यकर्ता के द्धारा सेक्टर सुपरवाईजर को भी इसकी जानकारी नही दि और बाल विवाह कार्यकर्त्ता के संरक्षण मे कराया गया है इस संबध मे सेक्टर सुपरवाईजर को भी मैखिक जानकारी भी दि गई थी उसके बाद भी किसी प्रकार की ना ही कोई लिखा पढी कि गई जब की इस तरह के बाल विवाह के मामलो मे खिला पढी विभाग के द्धारा भी की जाता है मगर किसी प्रकार की सूचना भी ना ही बाल संरक्षण अधिकारी का भी दि गई इन सब कार्य से ऐसा लगता है कि कार्यकर्ता और सेकटर सुपरवाईजर के मिली भगत से ये बाल विवाह करा दिया गया।

इनका कहना है …..

                              इस  संबध मे परियोजना अधिकारी से जानकारी चाही तो उनहोने कहा की बाल विवाह के संबध मे ना ही कार्यकर्ता ने और ना ही सेकटर सुपरवाइजर ने कोई जानकारी नही दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *