फिल्म विकास निगम की घोषणा होने से कलाकारों में खुशी की लहर :अखिलेश

0


बिलासपुर , बीते दिनों छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा फिल्म विकास निगम के लिए अनुपूरक बजट में एक करोड़ रुपए की घोषणा की गई इस घोषणा से कलाकारों में खुशी की लहर दौड़ गई है इस संदर्भ में जब हमने छालीवुड अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया की पिछले 18 सालों से कलाकार अपनी आजीविका के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और अंततः सरकार को कलाकारों की याद आई है और सरकार ने फिल्म विकास निगम के लिए एक निश्चित मध जारी किया है घोषणा से कलाकार थोड़े खुश तो हुए हैं परंतु उन्हें आज भी यह पता नहीं चल पा रहा है कि भविष्य में उन्हें निगम बनने का कितना फायदा होगा अगर निगम बनने से कलाकारों की आजीविका की समस्या समाप्त होती है तो इससे बढ़कर और कोई दूसरी बात नहीं हो सकती फिल्म विकास निगम के लिए पिछले कुछ समय से बिलासपुर सीने एसोसिएशन के लोग बहुत तेजी से प्रयासरत थे और इस संदर्भ में पिछले कुछ सालों में उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर उन सारे लोगों से मुलाकात की जो कि फिल्म विकास निगम के गठन में मदद कर सकते थे इस घोषणा से कलाकारों में हर्ष व्याप्त है परंतु कलाकारों को अभी भी यह समझ नहीं आ रहा है की इसका लाभ उन्हें कैसे मिलेगा इसलिए कलाकारों का मत है की सरकार को फिल्म विकास निगम की नीतियों में ऐसी नीति का निर्माण करना चाहिए जिससे कि उसका सीधा लाभ कलाकारों को प्राप्त हो अन्यथा अगर नीति जटिल बनाई गई तो फिर कलाकार की भावनाएं सिर्फ फाइलों में दबकर रह जायेंगी फिल्म विकास निगम बनाने के लिए बिलासपुर सीने एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने समय-समय पर अपना भरपूर सहयोग दिया है इनमें से मुख्य रूप से अजय शर्मा आलोक स्वर्णकार अखिलेश पांडे सोहन लाल वर्मा गणेश दत्त मिश्रा रवि शुक्ला भीखम साव अनुपम भार्गव राजकुमार यादव सुनील दत्त मिश्रा राजेश माखीजा अमित चक्रवर्ती अमित गोस्वामी गौरांग त्रिवेदी मोहर यादव विजय भौमिक सुनील सागर अशरफ अली अजय खांडेकर मनीषा वर्मा वीनू क्रॉक्स भारती धुरी सुरेंद्र लहरें अशोक पाटले जेपी विश्वकर्मा डीपी विश्वकर्मा जेठू साहू राजेश साहू अशोक उपाध्याय आर्यन तिवारी सबुज गुप्ता जतिन योगेश साहू विजेता मिश्रा दीपक साहू संजय यादव दीपक सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *