चिरमिरी के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी में अवैध अतिक्रमणकारियों पर गिरी प्रशासन की गाज

0

* राजस्व विभाग, नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाई।

* अतिक्रमण हटाने के साथ पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड की पडी मार ।

जोगी एक्सप्रेस 

चिरमिरीहल्दीबाड़ी एसईसीएल एनसीपीएच कार्यालय को जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर अवैध अतिक्रमणकारियों के विरूध्द लगातार प्रशासन को की जा रही शिकायतों पर शनिवार को नायब तहसीलदार चिरमिरी मनमोहन प्रताप सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन अवैध अतिक्रमणकारियों के द्वारा बनाये गये व्यवसायिक दुकानों को जेसीबी लगाकर धरासायी किया गया। वहीं समस्त अवैध अतिक्रमणकारियों पर के विरूध्द धारा 248 के तहत् 500 रूपये अर्थदण्ड के रूप में जुर्माना लगाया गया।
ज्ञात हो कि तीस वर्षों से टैण्ट लगाकर शा. उ.मा. विद्यालय हल्दीबाड़ी की बाउण्ड्री से लगाकर शिवदयाल साह उम्र 74 वर्ष संजय साह उम्र 42 वर्ष दोनो बाप बेटे के द्वारा केशरी लिट्टी दुकान लगाकर 700-800 रूपये का प्रतिदिन व्यापार किया जाता था। जिससे आठ सदस्यी परिवार का भरण पोषण करते थे। परन्तु उनकी देखादेखी कर अन्नपूर्णा दालभात केन्द्र जो कि प्रशासन के द्वारा आबंटन किया जाता है उसके द्वारा भी स्कुल के बाउण्ड्रवाल से लगाकर दो वर्ष पूर्व निर्माणकर चलाया जा रहा था। अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र के निर्माण पश्चात् हल्दीबाड़ी के लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण करने के लिए होड लग गयी। उसके कारण और आधा दर्जन लोगों के द्वारा आधा अधुरा निर्माण कर सीजीईबी के द्वारा स्थापित ट्रांसफार्मर को भी अपने कब्जे में ले लिया। जिसकी शिकायतें विगत महीनों से स्थानीय पार्षद के तत्वाधान में हल्दीबाड़ी के जागरूक व्यापारी और नागरिकों के द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण को गिराने हेतु शिकायते की जा रही थी। जिस पर नवपदस्थ अनुविभागीय दण्डाधिकारी दशरथ सिंह राजपुत के निर्देश पर नवपदस्थ नायब तहसीलदार चिरमिरी मनमोहन सिंह के द्वारा अवैध अतिक्रमणकारियों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए एसईसीएल कार्यालय जाने वाले मार्ग पर स्थित एवं स्कुल के बाउण्ड्रीवाल से लगाकर तरूण अधिकारी पिता अशोक अधिकारी, तौफीक पिता खलील, संजू पिता पदम सिंह, संजय पिता केशरी, अवध किशोर, रवि लहरे पिता बुधराम आदि के द्वारा अवैध रूप से निर्माण किये गये समस्त मकान दुकान एवं होटलों को निगम की जेसीबी के माध्यम से धरासयी कर दिया गया। 
उक्त कार्यवाही में कानुन व्यवस्था बनाए रखने हेतु एसआई एन पी राजवाडे, प्रधान आरक्षक रविन्द्र कुर्रे, एसडी मिश्रा, दीपक सिंह, प्रधान महिला आरक्षक रूकमणी बंजारे, तहसीलदार बाबू श्री पाण्डेय, आदि सक्रिय रहे। वहीं अन्नपूर्णा दालभात केन्द्र मैं स्थित समस्त सामानों का पंचनामा कर जप्ती कार्यवाही की गई। 
नायब तहसीलदार चिरमिरी मनमोहन प्रताप सिंह ने कहा कि एसईसीएल कार्यालय, सिनेमा हाल एवं पेट्रोल पम्प हेतु जाने वाले मार्ग पर लोगों के द्वारा की अवैध अतिक्रमण को आमनागरिकों की शिकायत पर प्रथम चरण में गिराया गया है। अगले चरण में पूरे हल्दीबाड़ी क्षेत्र के नाला नाली के ऊपर या आगे एवं स्कुल की बाउण्ड्रीवाल से मेन रोड में किये गये अवैध अतिक्रमण सर्वे कराकर जांच की जाएगी। तथा उनके विरूध्द कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा ।।
 

अंकुश गुप्ता 

जोगी एक्सप्रेस चिरमिरी जिला कोरिया छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *