कोरिया : लोक सुराज अभियान 2017 : तृतीय चरण 3 अप्रैल से 20 मई तक

0

इस अभियान को गंभीरता से लेने के दिये निर्देश
जिले के प्रभारी सचिव श्री बोरा ने लोक सुराज अभियान के संबंध में ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

जोगी एक्सप्रेस कोरिया

कोरिया छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव और जिले के प्रभारी सचिव  सोनमणि बोरा ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियेां की बैठक लेकर लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदन पत्रों एवं द्वितीय चरण में आवेदन पत्रों की विभागवार गुणवत्तापूर्ण निराकरण की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि लोक सुराज अभियान राज्य षासन की महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान में मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह सहित मंत्री, संसदीय सचिव एवं वरिश्ठ अधिकारी षामिल होंगे। उन्होने अधिकारियों को इस अभियान को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि लोक सुराज अभियान का तृतीय चरण 3 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है और यह अभियान 20 मई तक चलेगा। उन्होने कहा कि लोक सुराज अभियान के तृृतीय चरण में किसी भी स्तर पर त्रुटि होगी तो संबंधितों के विरूध्द सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि लोक सुराज अभियान में प्रत्येक आवेदन पत्रों का बारीकी से परीक्षण उपरांत गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाये। उन्होने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न हो। पात्र व्यक्ति को हरसंभव योजना का लाभ देने के निर्देष दिये। इसी तरह उन्होने निराकृत नहीं होने वाले आवेदनों का स्पश्ट कारण उल्लेख करने के निर्देष दिये। बैठक में  बोरा ने लोक सुराज अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण की तरह तृतीय चरण का भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देष दिये। बैठक में  बोरा ने कहा कि जिले में थर्डलिंग के 33 लोगों को पहचान पत्र जारी किया गया है। इसके लिए उन्होने जिला प्रषासन को अपनी बधाई दी।  बोरा ने कहा कि थर्डलिंग, निःषक्त, दिव्यांग और एड्स से प्रभावित लोगों का निःषक्त भाव से सहयोग करने के निर्देष दिये। इसी तरह उन्होने भूमि अधिग्रहण के संबंध में पुराना मुआवजा वितरण की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने पुराना मुआवजा प्रकरण को भी षीघ्र निराकृत करने के निर्देष दिये।
बैठक में कलेक्टर  एस.प्रकाश ने बताया कि लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में कुल 38 हजार 234 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें व्यक्तिगत समस्याओं (शिकायत) से संबंधित एक हजार 260 आवेदन और मांग से संबंधित 36 हजार 974 शामिल है। उन्होने बताया कि इन आवेदन पत्रों का बारीकी से परीक्षण उपरांत ऑनलाइन एंट्री एवं गुणात्मक निराकरण तीव्र गति किया जा रहा है।  प्रकाश ने बताया कि जिले में लोक सुराज अभियान के तृतीय चरण में प्रत्येक आठ से दस पंचायतों के मध्य ‘‘लक्ष्य समाधान‘‘ षिविर का आयोजन किया जायेगा। इस प्रकार जिले में 35 ‘‘लक्ष्य समाधान ‘‘ षिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक ‘‘लक्ष्य समाधान ‘‘ के सफल क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होने बताया कि जिले में तीन अप्रैल को प्रथम ‘‘लक्ष्य समाधान का‘‘ षिविर का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री संतन जांगडे, अपर कलेक्टर श्री ज्योति प्रकाष कुजूर, मनेन्द्रगढ एवं बैकुण्ठपुर वनमंडल के वनमंडलाधिकारी, बैकुण्ठपुर और मनेन्द्रगढ अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

नसरीन अशरफ़ी 

प्रदेश प्रतिनिधि जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *