शहडोल में भू माफियाओं क बोल बाला

0


शहडोल- शहर में भू माफियाओं क इतना बोल बाला है कि उसके आगे प्रसाशन भी लाचार नजर आ रही
सोहागपुर निवासी अज़ीज़ खान,इरसाद खान (अधिवक्ता) ने पुलिस अधीक्षक शहडोल को आवेदन देते हुए बताया कि उनकी संयुक्त खाते की भूमि जिला कोर्ट के पीछे शांति नगर में है! जिसका खसरा क्रमांक-1360,1453/1,1455/1,1456/1/1,1500/2,1511/1,1535/2/1, 1536/1,1539/1, कुल 09 किता, कुल रकवा 1.588 हे0 के खाता विभाजन का प्रकरण आबिदा बेगम वैगरह बनाम मो,गुलरेज खान वैगरह तहसील न्यायालय में विचाराधीन है,उपरोक्त प्रकरण की कार्यवाही के समय ही अनावेदक गुलरेज और उनके भू माफिया पुत्र सवाब खान,नवाब खान व अन्य लोग मिलकर उक्त भूमि के कुछ अंश पर विक्रय करने की नीयत से निर्माण कार्य चालू किया था,आवेदक पक्ष को जानकारी लगते ही स्थगन के लिए अर्जी प्रस्तुत की जिसमे तहसील न्यायालय से 24/12/2021 को उपरोक्त समस्त भूमि पर स्थगन आदेश पारित कर प्रकरण के अंतिम निराकरण तक उपरोक्त समस्त भूमि पर किसी प्रकार की बिक्री,निर्माण कार्य,किसी भी प्रकार की भूमि परिवर्तन पर रोक लगाते हुए आदेश पारित किया,उक्त समय ही जिला कोतवाली प्रभारी के द्वारा तामील करा कर निर्माण पर रोक लगाई, उसके बाद भी भू माफियाओं के द्वारा 24/08/2023 को पुनः कब्जा करने की नीयत से न्यायालीन आदेश का उलंघन करते हुए भूमि के कुछ अंश पर सीमेंट के पोल गड़ाए गए, जिसकी लिखित सूचना आवदेकों के द्वारा जिला कोतवाली में 24/08/2023 को ही दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से,आवेदक हताश होकर प्रसासन और न्याय पालिका पर उम्मीद जताते हुए जिला अधीक्षक महोदय जी से मांग की है कि उक्त भूमि पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जो परिवर्तन हुए है उन्हें हटाया जाए और न्यायालय के आदेश के उलंघन पर कार्यवाही की जाने की मांग की गई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *