वर्तमान विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पर लगा बड़ा आरोप

0

उमरिया – अभी तो भाजपा के विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक पर न्यायालय ने मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था, लेकिन आज एक और विधायक एवं उनके पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री पर दबाव बनाने की हुई लिखित शिकायत।
शिकायतकर्ता बैगा आदिवासी दीवान चंद बैगा ग्राम पंचायत सचिव नरवार 29 एवं करकेली जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद पंचायत करकेली के अध्यक्ष पति मून सिंह के विरुद्ध मेरे से जबरन बांधवगढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक शिव नारायण सिंह और उनके पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री दाऊ ज्ञान सिंह आवेदन लिखवा कर नौरोजाबाद थाने में लिखित शिकायत करवाये थे। मेरे को ग्राम पंचायत सरपंच जरहा अरुण कोल, उप सरपंच जगधारी और लल्लू सिंह पूर्व सरपंच पति नरवार 29, जबरन 9 तारीख को ग्राम छादा कला दाऊ ज्ञान सिंह के घर ले गए और वहां बैठा कर मेरे ऊपर दबाब बना कर जबरन लिखवाए और लल्लू सिंह मेरे को साथ ले जाकर थाने में आवेदन दिलवाए।
जिसकी मेरे द्वारा बिना किसी दबाब के एसपी साहब और नौरोजाबाद टीआई को आवेदन दिया गया।
गौरतलब है कि जैसे – जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे – वैसे भाजपा के नेताओं, विधायकों की बौखलाहट सामने आती जा रही है और लोगों पर दबाब बनाने का कार्य कर रहे हैं।
वहीं करकेली जनपद अध्यक्ष पति मून सिंह ने बताया कि मेरे ऊपर काफी समय से भाजपा में शामिल होने का दबाब बनाया जा रहा है, मैं किसी भी राजनैतिक दल की सदस्यता नही लेना चाहता हूँ, मेरी पत्नी जनपद पंचायत अध्यक्ष है उनको जबरन परेशान किया जाता है, उनके द्वारा किये जा रहे विकास के कार्यों में अड़ंगा लगाया जाता है, बजट रोकवा दिया जाता है, हर तरफ से सत्ता होने का फायदा उठा कर परेशान किया जाता है। जब इतने के बाद भी मैं भाजपा की सदस्यता नही लिया तो बैगा आदिवासी सचिव के ऊपर दबाब बना कर मेरे विरुद्ध थाने में शिकायत करवाया गया ताकि मेरा जिलाबदल करवा सकें लेकिन ये ईमानदार सचिव खुद जिला पंचायत सदस्य को खबर देकर आज एसपी साहब को आवेदन दिए हैं कि मेरे से जबरन रिपोर्ट दिलवाया गया है। भाजपा के विधायक ने कोई कार्य नही किया जिससे उनको डर लग रहा है और तरह – तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ये उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *