आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन

0


शिक्षक दिवस के अवसर पर स्टूडेंड्स लेड कांफ्रेंस सिंगापुर टीचिंग मेथड का भी आयोजन हुआ।

उमरिया-05/09/2023जिले की प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल आईपीएस एकेडमी में बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया, कार्यक्रम में आईपीएस एकेडमी के शिक्षक शिक्षिका तथा उमरिया जिले के शिक्षक वा सामाजिक कार्यकता श्री अनिल कुमार मिश्रा, श्री सुशील कुमार मिश्रा, श्री राजकुमार महोबिया, श्री शेख धीरज, श्री राम लखन सिंह चौहान, श्री महेंद्र प्रसाद भट्ट, श्री संतोष कुमार गुप्ता, श्री करण सिंह, श्री सूर्य प्रकाश शुक्ला प्रोग्राम में सम्मिलित हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित वह पुष्प अर्पित कर प्रोग्राम प्रारंभ किया गया। प्रोग्राम में डांस, नाटक, गायन विद्यार्थीयों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। प्रोग्राम में वाद-विवाद स्पीच में भी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में आईपीएस स्कूल संचालक वसीम अकरम द्वारा सभी गुरुजन को साल श्रीफल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा केक सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। प्रोग्राम में स्टूडेंट्स लेड कांफ्रेंस सिंगापुर टीचिंग मेथड का भी आयोजन किया गया। जिसमें क्लास एसकेजी से क्लास 10वी तक के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। स्टूडेट्स लेड कांफ्रेंस में विद्यार्थी अपने पसंद के विषय के ऊपर कांफ्रेंस करते हैं। साथ ही आईपीएस द्वारा संचालित यू सी मास मेंटल मैथ्स स्कूल में बच्चो का अतिथियों के सामने लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन दिया गया। जिसमें बच्चों से गणित के जटिल क्वेश्चन जोड़, घटाना, गुणा, भाग तथा 538 का पहाड़ा बच्चे से पूछा गया। जिसमें सभी विधार्थियों ने चुटकियों में ही सभी प्रश्नों को सॉल्व कर दिया। प्रोग्राम के अंत में एसाफ बैंक उमरिया द्वारा ड्रॉइंग प्रतियोगिता थीम इंडिया एंड मी स्कूल के टॉप 3 विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें क्लास 1 से टॉप 3 में हूरिया फातिमा (प्रथम), अमायेजा मंसूरी (द्वितीय), वेदवी राउत (तृतीय), क्लास 2 से फजल हुसैन (प्रथम), निवेदिता सिंह (द्वितीय) , मेघा प्रजापति (तृतीय), क्लास 3 से अभय राज सिंह (प्रथम), सुनैना कोल (द्वितीय) आकृति सिंह परिहार (तृतीय), क्लास 4 से रौनक रजक (प्रथम), निधि राय (द्वितीय), लक्ष्य खंडेलवाल (तृतीय), क्लास 5 से आराध्या खंडेलवाल (प्रथम), शिव रजक (द्वितीय), अंजली सिंह (तृतीय), क्लास 6 से अनुष्का बर्मन (प्रथम), आरिफा अंजुम (द्वितीय), दिव्या राय (तृतीय), क्लास 7 से अनुष्का चौरसिया (प्रथम), आर्या गुप्ता (द्वितीय), नफीसा परवीन (तृतीय) क्लास 9 से श्रद्धा हरिजन (प्रथम), आर्या मिश्रा (द्वितीय), अपेक्षा महोबिया (तृतीय), क्लास 10 से स्नेहा गुप्ता (प्रथम), आस्था पांडे (द्वितीय), आरुषि सिंह (तृतीय) रैंक हासिल किया। जिसे एसाफ बैंक मैनेजर, तथा उपस्थित गेस्ट वा आईपीएस डायरेक्टर वसीम अकरम द्वारा बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *