रामनगर पुलिस द्वारा 24 लाख 80 हजार रूपये की चोरी का किया गया पर्दाफास

0

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल द्वारा घोषित किया गया 30,000/- रूपये का ईनाम

अनूपपुर(अविरल गौतम )डोला= दिनांक 4मई 2023 को फरियादी अजय कुमार कुशवाहा पिता शोभनाथ कुशवाहा उम्र 36 वर्ष निवासी शांतिनगर राजनगर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01.06.2023 को शाम करीबन 05.00 शांतिनगर के रावण दहन ग्राऊण्ड में वह अपने दोस्त राम पनिका एवं नाबालिक किशोर के साथ शराब पिये व उसके बाद और शराब पीने के लिये दोस्तो के साथ स्वयं की मोटर सायकल से ग्राम पथरोडी जाकर शराब लिये और वहा से छोट डोंगरिया के जंगल केवई नदी के किनारे बैठकर शराब पिये फरियादी को शराब का नशा ज्यादा होने से वह वही पर सो गया। दिनांक 02.06.2023 को सुबह 06.00 बजे जब फरियादी की नींद उसने देखा कि उसके पहने हुये जेवर सोने का ब्रेसलेट, चार नग सोने की अंगूठी, गले में सोने की चैन तथा दो नग मोबाइल एवं होण्डा कम्पनी की मोटर सायकल कुल कीमती करीबन 26 लाख रूपये की नही थे कि रिपोर्ट पर अपराध क्र० 175 / 23 धारा 379 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया।
अनूपपुर जिले में लगातार चोरी की बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिहं पवार द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अज्ञात आरोपियों कि तलाश पतारसी व सम्पत्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। थाना रामनगर क्षेत्र में करीब 26 लाख रूपये की बड़ी चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही व सम्पत्ति की बरामदगी के निर्देश दिये गये तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन व एसडीएम कोतमा सुश्री कीर्ति बघेल के निर्देशन उक्त बड़ी चोरी की घटना के खुलासे हेतु थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर0के0 बैस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा बडी चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जीन शहडोल द्वारा घटना के खुलासे पर 30,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस की गठित टीम द्वारा चोरी के इस प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियो की निगरानी व निर्देशन में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए फरियादी के साथ गये उसके दोनो दोस्त जो कि घटना के बाद से फरार थे जिनकी भूमिका के सम्बंध में फरियादी के साथ मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, आस पास के लोगो से पूछताछ की गई तथा लगातार कई स्थानो पर दबिस देने के पश्चात उसके दोस्त राम उर्फ रामा पनिका पिता जयदीन पनिका उम्र 26 वर्ष निवासी नाला दफाई शांतिनगर एवं नाबालिक किशोर दिनांक 07.06.2023 को दस्तयाब हुये जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से चोरी गया मसरूका एक सोने का ब्रेसलेट वजन करीब 200 ग्राम, एक सोने का गले का चैन वजन करीब 142 ग्राम, तीन नग सोने का अंगूठी वजन करीब 74 ग्राम एवं एक वन प्लस 11 मोबाइल कुल कीमती 24 लाख 80 रूपये का जप्त किया गया है। प्रकरण में अभी एक मोटर सायकल, एक सोने की अंगूठी व एक सैमसंग कम्पनी का मोबाइल नही मिला है शेष मशरूका की बरामदगी के सम्बंध में विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में इनकी रही भूमिका

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा सुश्री कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी० आर०के० बैस के नेतृत्व में उपनिरी० विपुल शुक्ला,उपनिरी0 मीना आर्मो, सउनि० विनोद नाहर, प्रआर0 सनत द्विवेदी, प्रआर संजीव त्रिपाठी, प्रआर0 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर0 योगेन्द्र मिश्रा, आर0 राहुल प्रजापति, आर0अमित पटेल, आर0 विनोद मरावी, आर0 कपिलदेव चक्रवर्ती, चालक आर0 रिन्कू गोले के द्वारा कार्यवाही की गई।

इनका कहना है।

घटना के उपरांत से साथ में रहे उक्त आरोपी फरार थे जिन्हें पुलिस द्वारा तलाश कर पूछताछ कर की गई जिसमें उनके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया व मौके से चोरी हुए सामान भी जप्त किए गए।

राकेश कुमार बैस
थाना प्रभारी रामनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *