म.प्र :अब समूह नल-जल योजनाओं से सुनिश्चित होगी पेयजल आपूर्ति

0

भोपाल :वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि अब प्रदेश में समूह नल-जल योजना से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने ग्रामीणों से जल-संरक्षण में सहयोग करने का आग्रह भी किया। श्री मलैया आज दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा में 23 करोड़ से तैयार होने वाली नर्मदा जल आवर्धन योजना का शिलान्यास कर रहे थे। वित्त मंत्री ने 61 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी किया। सांसद श्री प्रहलाद पटेल और विधायक श्री प्रताप सिंह भी मौजूद थे।

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के बाद प्रदेश के शहरों और कस्बों की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार आया है। वित्त मंत्री ने कहा कि उज्जवला योजना में जिले में अब तक 60 हजार एलपीजी कनेक्शन बॉटे जा चुके हैं। वित्त मंत्री श्री मलैया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2022 तक हर पात्र व्यक्ति को पक्का मकान दिया जायेगा। सांसद श्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि नर्मदा समूह नल-जल योजना से तेन्दूखेड़ा समेत 7 नगरीय निकाय में पेयजल आपूर्ति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *