बूथ विस्तारक योजना के संबंध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई पत्रकार वार्ता संपन्न

0

शहडोल,भारतीय जनता पार्टी जिला शहडोल के जिला सह मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 19.01.2022 को होटल सिटी स्टार शहडोल में कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष आयोजन संगठन पर्व 2021.22 बूथ विस्तारक योजना के संबंध में जानकारी देने हेतु पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह जी, जयसिंहनगर विधायक श्री जयसिंह मरावी जी, बूथ विस्तारक योजना के प्रभारी जिला महामंत्री श्री संतोष लोहानी जी, ने बूथ विस्तारक योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं पत्रकारों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी म0प्र0 द्वारा श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष 2021 से जन्माष्टमी 2022 तक संगठन पर्व के रूप में मनाने के लिये निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बूथ विस्तारक योजना सर्वव्यापी सर्वस्कर्शी बनाने के लिये मील का पत्थर साबित होगी। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ संगठन को मजबूत बनाने एवं पार्टी के विचारों को बूथ -बूथ तक पहुंचाने को संकल्पित है। संगठन पर्व के रूप में पूरे जिले के 15 मंडलों में 157 शक्ति केन्द्रों के 960 बूथों में बूथ विस्तारक बूथों पर जाकर बूथों को डिजिटल व सक्षम बनाने के लिये कार्य करेंगे वहीं भाजपा के जिला महामंत्री एवं योजना के जिला प्रभारी महामंत्री श्री संतोष लोहनी जी ने बताया कि जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री शहडोल संभाग प्रभारी श्री हरिशंकर खटिक जी, जिला संगठन प्रभारी श्री पीताम्बर टोपनानी जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह जी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में बूथ विस्तारक योजना का कार्य किया जा रहा है। 15 मंडलों में 157 शक्ति केन्द्रों के 960 बूथों में बूथ विस्तारक/ऐप संचालक विस्तारक 10 दिन 10 घण्टे समय देकर बूथ को सक्षम बनायेंगे तथा बताया कि दिनांक 18.01.2022 को हुई कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री एवं संभागीय प्रभारी श्री हरिशंकर खटिक जी का संभागीय कार्यशाला मंे मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और आज जैतपुर विधानसभा एवं व्यौहारी विधानसभा की कार्यशाला चल रही हैं तथा दिनंाक 20.01.2022 को जयसिंहनगर विधानसभा की कार्यशाला संपन्न होनी है।

संगठन के डिजिटलाईजेशन के लिये संगठन ऐप भी लान्च किया गया है। टेक्नालाजी एवं डिजिटलाईजेशन के युग में हम और बेहतर कार्य कर सकते हैं, इसके लिये बूथों को डिजिटल करने के विस्तार में बूथ विस्तारक जुटेंगे। उन्होने बताया कि बूथ विस्तारक योजना के अन्तर्गत पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शिवराज सिंह चैहान जी, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि समस्त पदाधिकारी आगामी 20 से 30 जनवरी तक बूथ में जाकर बूथ को शसक्त और सक्षम बनायेंगे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए जयसिंहनगर विधायक श्री जयसिंह मरावी जी ने बताया कि बूथ विस्तारक योजना पार्टी का सबसे बडा अभियान है। इस अभियान के माध्यम से हमारे बूथ डिजिटल तो होगा ही साथ ही संगठन का कार्य विस्तार भी होगा।
आयोजित पत्रकार वार्ता मंे प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री शीतल पोदृदार, जिला महामंत्री श्री मनोज सिंह आर्मो, जिला मीडिया सह प्रभारी श्री विनय केवट, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी श्री चन्दन वर्मा, युवा मोर्चा के जिला सह मीडिया प्रभारी श्री अखिलेश मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *