प्रेक्षक श्री भिलाला ने जनपद बुढार के निर्वाचन प्रक्रियाओं का लिया जायजा

0

निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के निर्देश
शहडोल 22 दिसम्बर 2021- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शहडोल जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री महेन्द्र सिंह भिलाला ने आज जनपद पंचायत बुढार में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की प्रक्रियाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने निर्वाचन से जुडे़ रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित अन्य मतदान में लगे कर्मचारियों को निर्देशित किया कि, त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन मंे पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के निर्वाचन आयोग की मंशा को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन से जुडे़ सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करें। इस दौरान प्रेक्षक श्री भिलाला को जानकारी दी गई कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु जनपद पंचायत बुढार में 12 वार्डाें हेतु सदस्यों के लिए 114 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है जिनमें 62 पुरूष एवं 52 महिला है। इसी प्रकार 101 ग्राम पंचायतों में सरपंच हेतु 468 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए जिनमें 215 पुरूष एवं 253 महिला तथा पंच पद हेतु 531 वार्डाें के लिए 1827 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है जिसमें 921 पुरूष एवं 906 महिलाआंे के नाम निर्देशन पत्र शामिल है।
इस मौके पर उन्होंने निर्वाचन संबंधी अन्य बारीकियो एवं प्राप्त आवेदनों, शिकायतों तथा अन्य जानकारियों से भी रूबरू हुए। इस मौके पर रिटर्निंग आफिसर श्रीमती मीनाक्षी बंजारे, जिला आबकारी अधिकारी श्री सतीश कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed