अतिक्रमण हटाने मार्किंग कार्य आरंभ 14 दिन बाद होगी प्रभावी कार्रवाई

0
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) नगर के मुख्य बाजार मार्ग व थाना रोड में अनाधिकृत कब्जा हटाने के लिए आज प्रशासन ने दुकानों की नापजोख कर मार्किंग (चिन्हांकित) कार्य आरंभ कर दिया है। प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित अतिक्रमणकारियों को समझाइश दी जा रही है कि चिन्हांकन के बाद वह स्वयं अपने माध्यम से अतिक्रमण हटा लें नही तो आज से 14 दिन के बाद प्रशासन खुद इन अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेगी। आज हुई कार्रवाई में एसडीएम पार्थ जयसवाल तहसीलदार आर बी देवांगन नगर निरीक्षक आर के बैश सीएमओ हेमेश्वरी पटले भूपेंद्र सिंह सहित राजस्व पुलिस नगर पालिका पीडब्लूडी विभाग का अमला मौजदू रहा। उल्लेखनीय है कि नगर में अतिक्रमण
हटाने की ऐसी प्रभावी कार्रवाई पहली बार की जा रही है इसके पूर्व भी कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई हुई लेकिन नगर में विरोध के स्वर उठने के बाद हर बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में विराम लग जाता था। वैसे अभी हो रही कार्रवाई में भी नगर के व्यवसाइयों द्वारा काफी विरोध करने की स्थिति देखने को मिल रही है। व्यापारियों की माने तो उनका कहना है कि प्रशासन को सबसे पहले नगर के मुख्य बाजार मार्ग में वाहन स्टेन्ड फुटपाथी व्यवसाइयों के दुकान संचालित करने के लिए माकूल व्यवस्था पूर्व में करा लेनी चाहिए तभी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरम्भ करना चाहिए। इस संबंध में नगर के कई लोगो का यह भी मत है कि नगर विकाश के उद्देश्य से प्रशासन की यह कार्रवाई सराहनीय है क्योंकि वर्तमान समय मे सड़को पर अतिक्रमण बढ़ने से लोगो को काफी परेशानी होती है। त्योहार के समय रास्तो में जाम लगने से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बहरहाल अब आज से 14 दिन बाद ही यह पता चलेगा कि अतिक्रमण हटाने कि यह कार्रवाई कितनी कारगर सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *