उत्कृष्ट पुलिस जनसेवा के लिए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुबे, थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे को किया सम्मानित

0

आशीष नामदेव

बुढ़ार। नवरात्रि एवं ईट मिलादुन्नबी पर्व के दौरान नगर में पुलिस की उत्कृष्ट जनसेवा की प्रशंसा करते हुए मुस्लिम समुदाय ने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुबे एवं थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे को स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल शाल भेंट कर सम्मानित किया है। शारदेय नवरात्र एवं ईंद मिलादुन्नबी त्यौहार में स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की वजह से दोनों धर्म के पर्व मनाने में नागरिकों को अमन चैन एवं उत्साह के साथ अपना-अपना त्यौहार मनाया पुलिस विभाग की मेहनत को नमन करते हुए पहले हिन्दू जन जागरण समिति के द्वारा एस डी ओ पी भरत दुबे एवं थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे का सम्मान किया गया था उसके बाद गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धनपुरी थाने पहुंच कर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, टी आई को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुबे ने कहा कि नवरात्रि एवं ईंद मिलादुन्नबी त्यौहार पर दोनों धर्म के लोगों का सहयोग पुलिस को मिला कोयलांचल क्षेत्र की जनता क़ौमी एकता की मिसाल पेश करतीं हैं, यहां हिंदू मुस्लिम सभी आपस में मिलकर अपना-अपना त्यौहार पुरे उत्साह के साथ मनाते हैं त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था वनाये रखने में दोनों समुदाय के गणमान्य नागरिकों का सहयोग हमेशा से पुलिस प्रशासन को मिला है। इस दौरान दोनों धर्मों के लोगों की विशेष उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *