बेहोश महिला को डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल

0

शहडोल के थाना सीधी क्षेत्र में अचानक स्वास्थ खराब हो जाने से बेहोश हुई 35 वर्षीय महिला, डायल-100 स्टाफ ने अस्पताल पहुँचाकर उपचार कराया।
जिला शहडोल के थाना सीधी क्षेत्र अंतर्गत पहाड़िया गाँव में एक 35 वर्षीय महिला का अचानक स्वास्थ खराब हो जाने से महिला बेहोश हो गयी है ,अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। घटना की सूचना परिजनों ने 10 अगस्त की दरमियानी रात लगभग 2:45 बजे डायल 100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल शहडोल जिले की डायल-100 वाहन क्र.06 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक रंजन राय और पायलेट सद्दाम हुसैन द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया कि 35 वर्षीय महिला सविता भूर्तिया का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने से महिला बेहोशी की हालत में है । आधीरात को अस्पताल पहुँचने का अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं होने पर परिजनों द्वारा 100 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी गई। डायल-100 स्टाफ ने मानवीयता का परिचय देते हुए महिला को परिजन के साथ एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंह नगर में भर्ती कराया जहाँ पीड़ित महिला को समय पर उपचार मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed