संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने पोंडीबचरा में आयोजित शिविर में 58 हितग्राहियों को वितरण किये विभिन्न प्रमाण पत्र

0

कोरिया! विकासखण्ड खड़गवां के अंतर्गत पोंडी बचरा में आयोजित शिविर में आज संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने शामिल होकर हितग्राहियों को आवश्यक प्रमाण पत्र वितरित किए। इनमें राजस्व विभाग के अंतर्गत 47 कृषकों को वन अधिकार पत्र पुस्तिका, 6 शिशु जाति प्रमाण पत्र एवं 5 छात्रों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस दौरान एसडीएम खड़गवां, सीएमएचओ एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही यहां स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा भी कैंप लगाए गए। इसी तरह ग्राम पंचायत चिरमी और उधनापुर में भी पेंशन और राशन कार्ड हेतु आवेदन शिविर के माध्यम से हितग्राहियों से प्राप्त किए गए। सीईओ जनपद खड़गवां ने बताया कि आज और कल सहित दो दिनों में ही 200 से अधिक पेंशन और राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार शिविर के माध्यम से जाति, निवास, आय, राशन कार्ड, पेंशन, केसीसी, ऋण पुस्तिका आदि के वितरण की सुविधाएं हितग्राहियों को उपलब्ध करायी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *