अनूपपुर जिले में विभिन्न शिविर के माध्यम से 198 यूनिट रक्त हुआ संग्रह

0

अनूपपुर( अविरल गौतम )माननीय उच्च न्यायालय मप्र, जबलपुर के आदेशानुसार, संपूर्ण मप्र के सभी जिला व तहसील न्यायालय में रक्त की कमी, महती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया! इसी तारतम्य में अनूपपुर जिला में भी जिला न्यायालय अनूपपुर, कोतमा व राजेंद्रग्राम तहसील न्यायालय तथा एम बी हिंदुस्तान पावर कंपनी जैतहरी में विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन,
अनूपपुर जिला की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा, जिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री राजेश कुमार अग्रवाल, कोतमा सिविल कोर्ट में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, राजेंद्रग्राम सिविल कोर्ट में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री अविनाश शर्मा, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डा. एस सी राय, सिविल सर्जन श्री डॉ एस आर परस्ते, जिला ब्लड बैंक प्रभारी श्री डा. आर पी श्रीवास्तव के कुशल प्रशासन, संरक्षण, मार्गदर्शन, में संपन्न हुआ.
इन शिविरों में निम्नानुसार रक्त का संग्रहण अनूपपुर जिला की ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया है –
1- 26.06.2021- शनिवार, जिला सिविल कोर्ट – अनूपपुर में 101 यूनिट्स रक्तदान हुआ

मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति

संस्थापक – संचालक श्री श्याम सुन्दर बगड़िया जी, अमलाई (शहडोल) के द्वारा, यहां अपना दुर्लभ रक्त का 25 वीं बार, स्वेच्छिक रक्तदान करने पर, माननीय जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा भावभीना सम्मान भी किया गया.

2- 28.06.2021- सोमवार, एमबी हिंदुस्तान पावर- जैतहरी में 40 यूनिट्स रक्तदान हुआ.

3- 29.06.2021- मंगलवार, सिविल कोर्ट- कोतमा में

37 यूनिट्स रक्तदान हुआ.
माननीय न्यायाधीश महोदय, कोतमा द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया व आंवला का पौधा उपहार स्वरूप दिया गया.

4- 01.07.2021- गुरुवार, सिविल कोर्ट- राजेंद्रग्राम में

20 यूनिट्स रक्तदान हुआ.
माननीय न्यायाधीश महोदय, राजेंद्रग्राम द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस प्रकार, अनूपपुर जिला ब्लड बैंक के लिए, कुल 101+40+37+20= 198 यूनिट्स रक्तदान हुआ.

चारों रक्तदान शिविर में, अनूपपुर जिला ब्लड बैंक टीम द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को शीतल पेय, फल, बिस्कुट आदि दिया गया तथा रक्तदान प्रमाण पत्र व की -रिंग उपहार स्वरूप प्रदान किया गया.
मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति
की सक्रिय सहभागिता, सहयोग, जन जागृति – प्रेरणा निरंतर जारी रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed