कोतमा पुलिस के संरक्षण में चल रहा जुए का काला कारोबार उजड़ रहा परिवार।

0

फ़ाइल फ़ोटो

अनूपपुर( अविरल गौतम )कोतमा।क्षेत्र में इन दिनों स्थानीय पुलिस की शह पर 52 परी का खेल जोरो पर चल रहा है,जगह बदल बदल कर जुए का फड़ संचालित किया जा रहा है।खाकी वर्दी और जुआड़ियो के गठजोड़ क्षेत्र में जग जाहिर है। अ कई वर्षों से अपने शुभ चिंतक जुआडी मित्रमंडली के साथ मिलकर जुए का अवैध कारोबार परोसा जा रहा है।युवा पीढ़ी को जुए की लत लगाकर बर्बाद किया जा रहा है, यहां तक की जुए फड़ के संचालन में जिले के सात अलग अलग व्यक्ति मिलकर कोतमा थाना क्षेत्र में 52 परी का खेल फड़ सजा कर लाखो का न्योरा ज्योरा प्रतिदिन कर रहे हैं। जुए का फड़ संचालक अवैध कारोबारी इन दिनों अपना जुए का व्यवसाय ही बना लिए हैं,इन्हे किसी बात का डर भय नहीं खुले आम पुलिस प्रशासन की चंद कदमों की दूरी पर जुए का कारोबार फलफूल रहा है और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक न हो कैसे संभव है। जानकारी के अनुसार जुआ संचालक जुआडी है।प्रतिदिन जुए के फड़ से पचासों हजार रुपए नाल वसूली की जाती हैं इन जुए के फड़ से निकले हुए नाल के पैसे कुछ सफेद पोशाक नेताओ को खाकी के कुर्ता पैजामा सिला कर भेंट किए जाते हैं जिससे नेताजी की कृपा दृष्टि आशीर्वाद उन पर बना रहे और नेता जी की छत्रछाया में जुए का अवैध कारोबार ऐसे ही धड़ल्ले से संचालित रहे। जुवाडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुआ संचालक के जुए की फड़ में कभी भी पुलिस छापा डाल ही नहीं सकती क्योंकि दबी जुबान में कहते फिरता है कि मेरी सेटिंग पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों तक से हैं जुए के फट से मिलने वाले पैसों में से 25 प्रतिशत उसके कुछ शुभचिंतक पुलिस अधिकारी को भी भेंट किया भालूमाडा थाना क्षेत्र में खासकर 52 परी के सौदागर जुआ माफिया लाखो रुपए का जुआ खिला रहे हैं मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडारू नदी के रोजाना लाखों रूपये का जुआ खुलेआम संचालितो रहा है जिसके चलते कई घर बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं और वही जुआ खिलाने वाले मालामाल हो रहे हैं इस जुआ फड में में दूर-दूर से लोग जुआ खेलने आते हैं और अपने जीवन की मोंटी कमाई इन्हें दे कर चले जाते हैं और यह खेल चलताें रहता हैं जिसमें दिन और रात शामिल हैं इस बड़े पैमाने पर चल रहे लाखों के जुए के खेल के बारे में पुलिस को छोड़कर बाकी सभी लोगों को जानकारी है जो पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है
आसपास की जनता ने जिले की पुलिस अधीक्षक संभाग के आईजी डीआईजी व कमिश्नर से मांग किया है कि व्यापक पैमाने पर चल रहे इस जुए के फड पर छापामार कार्यवाही कर रोक लगाई जाए तथा इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed