बिना वैक्सीनेशन कराए परिवहन करने वाले यात्रियों को वेरीगेट्स लगाकर कलेक्टर एवं एसपी ने कराया वैक्सीनेशन

0

आशीष नामदेव
शहडोल – जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का पर्यवेक्षण करने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक गोस्वामी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू के सामने वेरीगेट्स लगाकर बिना वैक्सीनेशन कराए व्यक्तियों को रोककर वैक्सीनेशन कराने की समझाइश दी गई। इसी तारतम्य में दीपक ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 पीओ 0158 तथा पक्षीराज ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 18-0457 को रुकवा कर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक औचक निरीक्षण किया तथा 62 यात्रियों को जो वैक्सीनेशन नहीं कराए थे उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेजकर वैक्सीनेशन कराया गया।

कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना महामारी से बचाव का अचूक मंत्र है, अब दवाई के साथ कड़ाई की नीति अपनाना होगा। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्री दिलीप पांडेय को निर्देशित किया कि आने जाने वाले वाहनों की कड़ी जांच की जाए तथा बिना वैक्सीनेशन कराए व्यक्तियों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर जुर्माना भी किया जाए। इस दौरान तहसीलदार गोहपारू श्रीमती मीनाक्षी बंजारे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे, नोडल अधिकारी डॉ० पुनीत श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू श्री निर्देशक शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी गोहपारू डॉ० आर.के. शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed