कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन आवश्यक — अभिषेक चौधरी

0

पुष्पराजगढ एसडीएम ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

अनूपपुर(अविरल गौतम )राजेंद्रग्राम कोविड से बचाव के लिये मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग, हाथों को धोने के साथ – साथ वैक्सीन लगवाना बहुत आवश्यक है। वैक्सीनेशन से हम आने वाले समय में कोरोना से बचाव कर सकेगें। सभी वर्ग के लोगों को समय रहते वैक्सीन जरुर लगवाना चाहिए। राजेन्द्रग्राम में वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन करते हुए उपरोक्त विचार पुष्पराजगढ एसडीएम अभिषेक चौधरी ने व्यक्त किये।*
2 जून, बुधवार को विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी राजेंद्रग्राम हाई स्कूल में 18-44 वर्ष वाले व्यक्तियों को covid-19 कोरोना वैक्सीन टीका लगाया जा रहा था । इसी बीच अचानक टीकाकरण केंद्र में निरीक्षण हेतु पुष्पराजगढ़ एसडीएम श्री अभिषेक चौधरी जी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पांडे जी, अनूपपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज द्विवेदी जी एवं ग्राम पंचायत किरगी सचिव श्री फूलचंद्र मरावी जी स्वास्थ्य विभाग की वरिष्ठ सुपरवाइजर करीबनबी पहुंचे और टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था का जायजा लिया।
टीकाकरण केंद्र में सामाजिक दूरी के पालन हेतु बनाया गया गोल सर्कल की व्यवस्था को देखकर निरीक्षण में आय प्रशासनिक अधिकारी द्वारा वोलेंटियर्स के इस प्रयास की बहुत तारीफ की गई। वोलेंटियर्स द्वारा किए गए व्यवस्था को देखकर अधिकारी अत्यंत प्रसन्न हुए और वॉलेंटियर का हौसला अफजाई किया गया।
जन अभियान परिषद के अंतर्गत चल रहे bsw पाठ्यक्रम द्वितीय वर्ष छात्रा रिया जसवाल एवं तृतीय वर्ष छात्रा रश्मि गुप्ता को एसडीएम महोदय एवं परिषद के जिला समन्वयक द्वारा ड्रेस प्रदान किया गया साथ ही पुष्पराजगढ़ जन अभियान परिषद बालमीक जायसवाल द्वारा वोलेंटियर्स विकाश गुप्ता को ड्रेस दे कर सम्मानित किया गय।
टीकाकरण केंद्र में निस्वार्थ भाव से सहयोग दे रहे वॉलिंटियर्स राहुल ठाकुर, शील गुप्ता, विशाल ताम्रकार, सागर सेन,चेतन टंडिया, श्राजल पांडे, रश्मि गुप्ता और रिया जायसवाल आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *