शक्तिपीठ भटिया मंदिर का भब्य शिखर( गुम्बद)बनकर तैयार हो गया।

0

शहडोल( अविरल गौतम )भटिया जैतपुर शहडोल जिले का प्रसिद्ध माता सिंहवाहिनी मंदिर का गुम्बद बनकर तैयार हो गया है मंदिर गुम्बद का कार्य 16 फरवरी को बहुत ही उत्साह के साथ प्रारम्भ किया गया था यह कार्य नांदेड़ महाराष्ट्र से आए शिल्पकार के द्वारा सुबह 6बजे से शाम8 बजे तक 20 कुशल कारीगरों द्वारा कठिन परिश्रम कर 4 महीने में इतने कम समय में पूरा किया गया बीच का गुम्बद 51फिट अगल बगल का 41फिट कलश को लेकर है तीनो गुम्बद मिलाकर कुल64 मूर्तियां हैं जिसका राग रोगन करना बाकी है यह कार्य सेवा समिति के कर्मठ अध्य्क्ष विनोद सिंह ,मंदिर के प्रति 24 घंटे समर्पित उपाध्यक्ष पवन तिवारी, कन्हैया लाल गुप्ता ,कुशल कोषाध्यक्ष रामकल्याण गुप्ता ,लवलेश सिंह परिहार ,रामानुज सिंह परिहार सचिव सुरेंद्र सिंह ,रमाकांत तिवारी, हजारी प्रसाद शुक्ला ,संगठन प्रभारी नर्मदा प्रसाद प्रजापति, विजय सिंह परिहार, एवं सेवा समिति के सभी सदस्यआदि लोगों ने दिन रात बहुत ही कठिन मेहनत करके मंदिर गुम्बद निर्माण में अपना सहयोग प्रदान किये हैं सेवा समिति द्वारा मंदिर परिसर की साफ-सफाई ,मंदिर का राग रोगन, मंदिर प्रांगण के सभी मंदिरों की पोताई पेंटिंग , मां के मंदिर प्रांगण के निकट और कई देवालय हैं उनके मूर्ति के रंग रोगन धर्मशालाओं के रंग रोगन मंदिरों के रंग रोगन, देवस्थल, मुंडन कच्छ, धर्मशाला, जवारा कच्छ, पेयजल, कार्यालय आदि आदि को लेखन द्वारा अंकित किया गया जिससे भक्तजनों को मदद मिल सके किसी प्रकार की असुविधा ना हो सेवा समिति के सभी सदस्य मिलकर पहली बार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भटिया में करवाया जो भव्य था लोकप्रिय था समुचित व्यवस्था थी और दूसरी बार मां के मंदिर की गुंबज का संकल्प लिया मां का पूर्ण आशीर्वाद सेवा समिति के सदस्यों पर था और उन्होंने ही सभी कार्यों को पूरा करवाया जय मां ऐसी कृपा दृष्टि आप सभी भक्तजनों पर बनाए रखना इस वैश्विक महामारी करोना को नष्ट कर सभी भक्त जनों की रक्षा करें सेवा समिति के सहसंरक्षक अरुण सिंह परिहार, सी यल गुप्ता, कमलभान सिंह परिहार जितेंद्र सिंह भुनेश्वर शुक्लाआदि एवं सिंहवाहिनी ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष रामदीन सिंह, रामपाल सिंह, भोला प्रसाद गुप्ता एवं पुजारी कैलाश द्विवेदी और जैतपुर तहसीलदार सी के बट्टे, एवं राजस्व अमला द्वारा दिन रात मेहनत करके गुम्बद निर्माण में अपना सहयोग प्रदान किये हैं मंदिर गुम्बद निर्माण में लगभग सामग्री एवं मजदूरी को लेकर 35 से40 लाख के बीच खर्चा आया है जो सामग्री का अभी10 लाख के आस पास देना बाकी है उपाध्यक्ष पवन तिवारी एवं कोषाध्यक्ष रामकल्याण गुप्ता और सेवा समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर गुम्बद निर्माण में संकल्प लिए गए सभी दानदाताओं से निवेदन किया गया कि जो अभी तक अपना दान नही दिए हैं। वे अपना दान मंदिर में उपस्थित होकर संकल्पित दान देने की दया करें या मंदिर निर्माण खाते में जमा करें संकल्पित दान अभी 850000 के आसपास बचा हुआ है उक्त राशि जमा हो जाने से सामग्री शेष राशि का भुगतान किया जा सके इस कार्य को सम्पन्न कराने में कोल्हुआ, भटिया, चंदपुर, राघोपुर रसमोहनी,कमता, जैतपुर, बहगढ़ बुढ़ार ,बरगवां, साखी ,बिरोड़ ,आदि पंचायतों के लोगों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है एवं मंदिर गुम्बद निर्माण का प्रचार प्रसार हमारे क्षेत्र के पत्रकार आशीष त्रिपाठी एवं रोहित शर्मा जी बिसेष सहयोग रहा है और आगे भी मंदिर बिकास के लिए सभी लोगों के सहयोग की सेवा समिति के द्वारा अपेक्षा की गई है सेवा समिति की आगामी लक्ष्य माता जी का प्रथम गेट सिंह द्वार, मंदिर के 2एकड़ में बागवानी ,सुलभ सौचालय ,मंदिर प्रांगण में मार्वल लगवाना, एवं आप सभी लोगों का मंदिर बिकास के लिए सुझाव अपेक्षित है क्षेत्र के सभी लोगों को मंदिर बिकास में तन मन धन से समर्पित भाव से सेवा के लिए तैयार रहें ताकि मंदिर में आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की कष्ट महसूस न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *