राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आईपीएस विद्यार्थी शर्विल खटीक ने लहराया अपना परचम-

0

उमरिया के बच्चों ने 19वीं यू सी मास ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में आईपीएस स्कूल द्वारा दी गई शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उमरिया जिले साथ ही पूरे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया। 19वीं मानसिक गणित ऑन लाइन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता चार चरणों 23, 24, 25 और 26 जनवरी 2021 में आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे भारत के 24 राज्यों ने भाग लिया था, जिसमें लगभग 7000 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें उमरिया के बच्चे भी शामिल थे, जिसमें 1 छात्र आईपीएस स्कूल से शार्विल खटिक पिता श्री दीपक खटिक ने पूरे इंडिया लेवल में फोर्थ रनर अप की ट्रॉफी हासिल की।

और 8 बच्चों ने ओम मरावी (श्री एम एस मरावी), जानवी मार्को (श्री प्रदीप मार्को), कुंजल चंदेल (श्री रामनाथ चंदेल), पार्थ पीसे (श्री विनायक पीसे), प्रवीण्य पीसे (श्री विनायक पीसे), अनन्या शर्मा (श्री संदीप शर्मा), शौर्य गुप्ता (एडवोकेट राकेश गुप्ता), निहारिका त्रिपाठी (श्री मति प्रीति त्रिपाठी) राष्ट्रीय मेरिट सूची में अपना स्थान हासिल किया। और 2 बच्चों को योगिता गौतम (श्री आशीष गौतम), अनुराग सिंह (श्री मति सरिता सिंह) सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इन सभी बच्चों ने अपने परिवार और संस्थान और पूरे उमरिया शहर साथ ही पूरे मध्य प्रदेश का नाम और गौरव बढ़ाया है। अब आईपीएस स्कूल और यू सी मास विद्यार्थी आगामी इंटरनेशनल लेवल कंपटीशन के लिए तैयारी प्रारंभ करेगें। अच्छा प्रदर्शन होने से इन विद्यार्थी का चयन किया गया है।

आईपीएस स्कूल / यूसी मास के निदेशक वसीम अकरम सर और स्कूल प्रिंसिपल आरज़ू खान मैम ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह की सफलता की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed