भारत टीम से खेलने जा रहे कराते खिलाडी मलेशिया रवाना

0

JOGI EXPRESS

पाली नगर में हुआ जगह जगह स्वागत

बिरसिंहपुर पाली (तपस गुप्ता) अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में चयनित जिले के तीन प्रतिभागी आज मलेशिया के लिए रवाना हुए। इन खिलाड़ियों को स्टेशन तक रवाना करने के पूर्व नगर के सभ्रांत लोगो ने पहले तीनो प्रतिभागियों को माता बिरासिनी के दरबार पहुचाया जहाँ सभी खिलाड़ियों ने माता बिरासिनी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर इस प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने की कामना की। इन प्रतिभागियों के सम्मान में मंदिर प्रांगण से एक भव्य जुलुश बैंडबाजे के साथ निकालकर नगर भ्रमण कराया गया जहाँ इनका जगह जगह पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि 43 अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता जो कि 13 से 18 दिसम्बर 2017 तक कोलकम्पुर मलेशिया में आयोजित होनी है जिसमे जिले के 3 खिलाड़ियों के नाम इस प्रतियोगिता के लिये चयनित किये गये है जिसमे सीनियर वर्ग में जिले के मुख्य कराते प्रशिक्षक प्रमोद विश्वकर्मा खेल प्रशिक्षक मनीष रजक पिता एवम मिनी आयु वर्ग में गौरी अग्रवाल शामिल है जो मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेगे।
टीआई ने किया स्वागत
अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में शामिल इन प्रतिभागियों का स्वागत व सम्मान नगर निरीक्षक आर के बैश द्वारा किया गया।  बैश ने लिखित पत्र के साथ सभी खिलाडियो का उत्साहवर्धन कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *