अब नगर के गणमान्यों के सुझावों से होगा अनूपपुर का समग्र विकास

0

पूर्व मंत्री जयसिंह मरावी देंगे सरकार को कार्ययोजना

अनूपपुर(अबिरल गौतम) नगरपालिका चुनाव से ठीक पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने एक जबर्दस्त मास्टर स्ट्रोक खेल कर विपक्ष की नींद उड़ा दी है। पार्टी संगठन ने यह तय किया है कि आगामी नगरपालिका चुनाव से ठीक पूर्व नगर के अलग- अलग क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के साथ बैठ कर नगर विकास की कार्ययोजना तैयार की जाए।
भाजपा नेता मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री एवं जयसिंहनगर विधायक जय सिंह मरावी, संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन, जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, सुदामा सिंह,अनिल गुप्ता, रामदास पुरी, ओमप्रकाश द्विवेदी, मूलचन्द्र अग्रवाल ,सिद्धार्थ शिव सिंह, जितेन्द्र सोनी, भूपेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा के साथ नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय में आयोजित एक बैठक उपरांत श्री मरावी ने बतलाया कि नगरपालिका क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिये अब योजना बन्द कमरे में ना बना कर नगर के प्रबुद्ध लोगों के सुझावों को आमंत्रित करके तैयार किया जाएगा। इसके लिये रविवार, 28 फरवरी को अनूपपुर में नगर के चुनिन्दा प्रबुद्ध लोगों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में अलग – अलग कार्यक्षेत्र में कार्यरत वरिष्ठ जन, चिकित्सक, इंजीनियर, पर्यावरण विद,अधिवक्ता,प्राध्यापक, व्यापारी,पथ विक्रेताओं, कामकाजी महिलाओं, महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं,विभिन्न संघों के पदाधिकारियो, पत्रकार बन्धुओं को आमंत्रित किया गया है। इन सभी के द्वारा प्रस्तुत सुझावों को संकलित करके भविष्य की कार्य योजना तैयार की जाएगी। जाहिर है कि खुले मंच से भाजपा द्वारा नगर विकास के लिये आमंत्रित सुझावों से बनी कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी बेहतर तरीके से हो सकेगा। अनूपपुर को जिला मुख्यालय स्तर का नगर बनाने के लिये सभी अडंगेबाजियों को किनारे करके ठोस कार्य करने की जरुरत है। भाजपा ने चुनाव से ठीक पूर्व इस पर गंभीरता से पहल करते हुए कदम बढाए हैं । आशा की जा रही है कि आने वाले समय में नगर विकास के नये सोपान गढता दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed