पुलिस कप्तान अनूपपुर के निर्देशन में 25 लाख का 210 किलो गांजा क्रेटा वाहन सहित जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

0

अनूपपुर। (अविरल गौतम)पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम.एल.सोलंकी के द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर कि कुछ अज्ञात व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लोडकर आने वाले है। इस सूचना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुये, सूचना की तस्दीक हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जैतहरी के.के. त्रिपाठी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा समस्त मार्ग पर चेकिंग लगायी गई चेकिंग के दौरान काले रंग का क्रेटा वाहन की गतिविधी संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया। वाहन नही रूकने की स्थिति में राठौर चौक जैतहरी के पास पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा गया। गाड़ी की तलासी लेने पर गाड़ी की पीछे की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा के 210 किलो गांजा रखा हुआ था। जिस पर थाना जैतहरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी अमृतलाल यादव निवासी मनगढ़ी रीवा एवं लक्ष्मण प्रसाद केवट निवासी मिर्जापुर उ.प्र.दोनो को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 210 किलो कीमत लगभग 25 लाख की जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त क्रेटा वाहन जिसकी कीमत लगभग 15 लाख को भी जप्त किया गया है। प्रारंभिक पूंछतांछ में यह तथ्य सामने आया है कि उक्त दोनो आरोपी उड़ीसा से गांजे का खेप लेकर रीवा तरफ जा रहे थे। जिनसे गांजा के अवैध तस्करी बारे में विस्तृत पूछताछ जा रही है। नशे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से गांजे के अवैध कारोबार में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम.एल. सोलंकी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के.त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना जैतहरी की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed