स्वयं में सुधार करने से ही समाज मे बदलाव होगा- टंक राम वर्मा

0

सुहेला – समीपस्थ ग्राम खपराडीह में चार दिवसीय पाँच कुंडिय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के काफी संख्या में लोग शामिल हुए और कार्यक्रम में भाग लिए। गायत्री महायज्ञ के समापन दिवस पर अंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं स्व. सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन के संयोजक टंक राम वर्मा को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी टंक राम वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय मे गायत्री परिवार की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गयी है। आज लोग अपनी संस्कृति और संस्कार को भूल रहे हैं। भारतीय संस्कृति को भूलकर पश्चिमी संस्कृति की ओर बढ़ रहे हैं l यह बड़े चिंता का विषय है। हमारे खान -पान, वेशभूषा, रहन – सहन, आचार – विचार सभी को प्रभावित कर रहा है। हमारी संस्कृति देव संस्कृति है जहां कण कण में भगवान वास करते हैं और ये हमारी मान्यता है। भारत की भूमि धर्म की भूमि हैं, अध्यात्मक और संस्कार की भूमि हैं जहां अनेक साधु संतो ऋषि-मुनियों और देवी-देवताओं ने जन्म लेकर समाज और राष्ट्र को नई दिशा दी है।धर्म और कर्म का संदेश दिया। भगवान के 24 अवतार इसी भूमि में लिये l यह भूमि पावन और पवित्र है। मानवता में प्रेम और विश्व कल्याण की बात केवल भारत ही करता है। आज भारत विश्व गुरु बनने के मार्ग में सबसे आगे है l वर्तमान के चकाचौंध और भोगविलास की जिंदगी ने लोगों के जीवन जीने और सोच को बदल दिया है। अपनी इच्छा पूर्ति के लिए अच्छा बुरा, सही गलत, धर्म अधर्म सबको भूल रहे हैं। धर्म है तो हम है,धर्म हमारे जीवन का आधार है। धर्म की रक्षा हम करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा इसीलिए कहा गया है कि धर्मो रक्षति रक्षतः। जीवन में सुधार लाने के लिए “हम बदलेंगे युग बदलेगा” के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना होगा और इसका पालन करना होगा। भारतीय संस्कृति विश्व की महान संस्कृति है जहां वसुधैव कुटुंब, परहित सरिस धर्म नहीं भाई, लोक कल्याण, सादगी, सदभावना, त्याग ,समर्पण का समावेश है। इस अवसर पर विष्णु खंडेलवाल पूर्व सरपंच झीपन ,रामेश्वर यदु पौसरी , हेमंत बघमार , महेत्तर वर्मा, रामकुमार बघमार, आनंद बघमार, सनत बघमार, रमेश बघमार, रोहित बघमार, आशाराम बघमार, शकुन्तला बघमार, हेमिन वर्मा, गौतम बघमार, धात्री बघमार, मोंगरा सेन, संजू बघमार, धनेश्वरी बघमार, गंगोत्री वर्मा, कुसुम बघमार, ममता वर्मा, लखेश्वरी वर्मा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed