न्यू राजेन्द्र नगर में लगाये गये तुंहर सरकार तुंहर द्वार समाधान शिविर

0

रायपुर – आज नगर निगम जोन 6 के मोरेष्वर राव गद्रे वार्ड क्रमांक 59 के संतोषी नगर मस्जिद के पास एवं जोन 10 के रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55 के तहत श्रद्धा टावर के पास न्यू राजेन्द्र नगर में लगाये गये तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के समाधान शिविर में दोनों वार्डो में प्राप्त कुल 1395 आवेदनों के प्रशासनिक तौर पर यथासंभव त्वरित निदान की शिविर स्थल पर ही कार्यवाही की गई। महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, आयुक्त श्री सौरभ कुमार, रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि श्री विषाल शर्मा, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गिरीष दुबे, एमआईसी सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, सुन्दर जोगी, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, आकाश तिवारी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, रितेश त्रिपाठी, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, जोन अध्यक्ष श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव, श्री आकाष दीप शर्मा, श्री मन्नू यादव , श्री मनीराम साहू, श्री बंटी होरा, पार्षद श्री अमित दास, श्री रवि धु्रव, श्री बीरेन्द्र देवांगन, श्री अमितेश भारद्वाज , श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर, श्रीमती नीलम जगत, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा , सामाजिक कार्यकर्ता श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री सुमीत दास, जोन कमिश्नर श्री हेमंत शर्मा ,श्री दिनेष कोसरिया, नगर पालिक निगम रायपुर सहित विभिन्न शासकीय विभागों, जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम के समाधान शिविर में स्थल पर ही यथासंभव तरीके से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निदान किया गया।

महापौर, सभापति, आयुक्त, एमआईसी सदस्यगण, जोन अध्यक्षगण, पार्षदगण समाधान शिविर में प्रत्येक काउंटर पर जाकर लगाकर आमजनों से प्रत्यक्ष मिलते रहे एवं उनकी जनसमस्याएं पूरी गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर यथासंभव तरीके से उनका शिविर स्थल पर ही त्वरित निदान करवाने का कार्य करते रहे।

जोन 6 एवं जोन 10 के जोन कमिश्नरों द्वारा बताया गया कि आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के 30 वें दिन की पहली पाली में जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत मोरेष्वर राव गद्रे वार्ड क्रमांक 59 एवं दूसरी पाली में जोन 10 के रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55 में लगाये गये समाधान शिविर में प्राप्त कुल 1395 आवेदनों का यथासंभव निदान करने प्रशासनिक कार्यवाही की गई। इसमें 101 नये राशन कार्ड तत्काल जारी किये गये । 5 डुप्लीकेट राषन कार्ड जारी किया गया। 54 नागरिको ने राशन कार्ड बनवाने नया आवेदन जमा किया। 11 तत्काल बनाया गया। श्रमिक पंजीयन के 40 नये आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें तत्काल प्रक्रिया में लिया गया। जल विभाग को शिविर में 1 नया नल कनेक्शन लगाने हेतु आवेदन दिया । 1 आवेदन पर कचरा उठवा करवाया गया। विद्युत विभाग द्वारा 8 प्रकरण में तत्काल नई लाईट लगाई गयी, 8 लाईट सुधारा गया। एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 11 आवेदन निराकृत किये गये । 11 वेण्डर कार्ड जारी किये गये। आवर्ती निधि के 4, समूह ऋण के 1 आवेदन निराकृत किये गये। 16 नये आधार कार्ड जारी किये गये एवं 30 आवेदन पर आधार कार्ड में सुधार किया गया। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 495 आवेदनों का तत्काल स्थल पर निराकरण किया गया। लोककर्म विभाग में प्राप्त 13 मांगों पर निदान हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की गई। जोन 10 के समाधान शिविर में 22 करदाताओं से 63570 रूपये राजस्व वसूली की गई। मोर जमीन मोर मकान के तहत प्राप्त 1 आवेदन प्रक्रिया में लिये गये । किरायेदार के 251 आवेदनों के निदान की प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ कर दी गई। समाज कल्याण विभाग के पेंशन हेतु प्राप्त 84 आवेदनों पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई। नगर निवेश विभाग ने प्राप्त 1 आवेदन पर अतिक्रमण हटाने मांगों पर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। 2 भवन अनुज्ञा हेतु प्राप्त आवेदन पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

शिविर में 210 आवेदन पर तत्काल आय प्रमाण पत्र पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई। विद्युत मंडल की 15 मांगे प्रक्रियाधीन। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मेडिकल मोबाईल यूनिट के चिकित्सकों ने समाधान शिविर स्थल पर 76 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी 39 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की एवं दवाईयों सहित सभी को चिकित्सकीय परामर्श दिया। 1 नागरिक को व्हील चेयर प्रदत्त किया गया। 1 नागरिक को ट्रायसिकल प्रदत्त कया गया। 2 नागरिक को श्रवण यंत्र प्रदत्त की गई। महिला एवं बाल विकास द्वारा पीएमएमवीवाय एवं सीएमके के तहत प्राप्त 5 आवेदन को तत्काल निराकृत किया गया। विवाह योजना के तहत 2 प्रकरण निराकृत किये गये। जयलक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह द्वारा 17 पैकेट वर्मी कम्पोस्ट विक्रय किया गया। 1 रिकार्ड दुरूस्ती का एवं 29 प्रकरण नामांतरण के निराकृत किये गये। इस प्रकार कुल 1395 प्रकरणों का शिविर स्थल पर तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत आज दोनों वार्डों में तत्काल निराकरण करने यथासंभव कार्यवाही की गई। जोन 6 कमिश्नर ने बताया वार्ड 59 के समाधान शिविर में प्राप्त 874 आवेदनों में 495 का तत्काल निदान किया गया एवं 379 आवेदनों को नियमानुसार निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया। जोन 10 कमिश्नर ने बताया कि वार्ड 55 के समाधान शिविर में प्राप्त 521 आवेदनों में 339 आवेदनों का तत्काल निदान हुआ शेष 182 आवेदनों का निदान करने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed