शिक्षको में हमेशा स्वच्छ पवित्र ज्ञान कर्म और भक्ति के त्रिवेणी समाहित है : प्रेम कुमार त्रिपाठी।

0

सरस्वती पूजन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न।

अनूपपुर। (अबिरल गौतम)पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी के निज निवास में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में अनूपपुर नगर एवं आसपास के विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान त्रिपाठी परिवार जिनमें उनकी धर्मपत्नी एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उषा त्रिपाठी और उनके पुत्र आशीष त्रिपाठी तथा मनीष त्रिपाठी के द्वारा वस्त्र एवं श्रीफल और अभिनंदन पत्र भेंट कर किया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों में ऋषभ जैन ,केडी मिश्रा, गणेश प्रसाद मिश्रा, बृजवासी लाल द्विवेदी, नंदन प्रसाद शिवहरे, किशोर कुमार द्विवेदी, बैजनाथ त्रिपाठी, अमोल दास पकवासा, सुशील कुमार ठाकुरता, रमेश कुमार पांडे ,मन्नू लाल प्रजापति, अर्जुन केवट, बृज भूषण शुक्ला, मकबूल खान, रामनिवास शर्मा, बाबूलाल पाठक, पंचम सिंह, एस. सी. चतुर्वेदी, श्यामलाल संत एम. एल. सोनी, हरी लाल सिंह, श्रीमती मीता दास तथा राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक नरेंद्र पटेल राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल के साथ नगर के अन्य शिक्षक अनूपपुर जिला के शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, अजय जैन, कौशलेंद्र सिंह, संतोष शुक्ला, हरीश श्रीवास्तव का भी सम्मान श्री त्रिपाठी जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों में पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अनूपपुर शिव कुमार गुप्ता एडवोकेट संतोष अग्रवाल जिला काग्रेस के पूर्व महामंत्री श्री भगवती शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहकर अपने उद्बोधन में नगर में शिक्षा के प्रति लोग कैसे जागरूक हो तथा शिक्षा का विकास कैसे हो इन विषयों पर अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने सेवाकाल के अनुभव तथा शिक्षा स्तर को बढ़ाने की रूपरेखा कैसी हो ताकि इस नगर के छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें विचार रखते हुए साथी श्री त्रिपाठी जी और उनके परिवार के द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शिक्षक समुदाय का सम्मान के इस पहल को एक अनोखी पहल करार दिए ।, शिक्षकों के सम्मान में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार त्रिपाठी के द्वारा कहा गया कि उपस्थित समस्त शिक्षक अपनी शिक्षा दक्षता से इस नगर के अनगिनत अबोध नौनिहाल बच्चों को सुयोग्य नागरिक बनाकर इस नगर को गौरवान्वित किया है, आपके की प्रयास से जन समुदाय को सही दिशा प्राप्त होती है, उपस्थित समस्त शिक्षक निर्विवाद एवं निष्कलंक रहते हुए आदर्श गुरुतर दायित्वों का निर्वहन भली-भांति पूर्वक करते हुए हम सभी नगर वासियों को गौरवान्वित किया है। यहां उपस्थित समस्त शिक्षक ज्ञान कर्म और भक्तों की त्रिवेणी के संगम के रूप में परलक्षित हो रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक बाबूलाल पाठक के द्वारा किया गया कार्यक्रम में नगर के पूर्व नगर कांग्रेस के अध्यक्ष तोहिद बाबा खान मंडलम कांग्रेश सामतपुर के अध्यक्ष रियाज अहमद वरिष्ठ नागरिक महेश जयसवाल लखन लाल अग्रवाल गिरधारी गुप्ता पत्रकार संदीप गर्ग का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed