कोतमा नगर पालिका प्रीमियर लीग एन पी एल vll का हुआ भव्य शुभारम्भ

0

नेशनल एन्थेम,मशाल प्रज्ववलन,सांस्कृतिक कार्यक्रम,
के साथ हुआ भव्य शुभारम्भ।

मुख्य अतिथि जय सिंह मरावी ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन

कोतमा।(अबिरल गौतम)कोतमा नगर में आज 6 फरवरी को 7 दिवसीय टेनिश बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्धघाटन हुआ। कोतमा नगर के लहसुई कैम्प स्टेडियम में स्व, राजेश सोनी की स्मृति में नगर पालिका प्रीमियर लीग vll टेनिश बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात में ग्रीनलैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक ग्रुप डांस का प्रदर्शन किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक जय सिंह मरावी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती धर्मेंद्र मोहिनी वर्मा (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कोतमा) ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि माननीय ब्रजेश गौतम जिलाध्यक्ष भाजपा,दिलीप जैसवाल, (पूर्व विधायक),प्रभात मिश्रा,( उपाध्यक्ष नपा कोतमा) श्रीमती उमा सोनी जी (पूर्व नपा अध्यक्ष कोतमा),माननीय ऋषि सिंघई जी,(एस डी एम कोतमा),माननीय सुधीर कुमार,महाप्रबंधक,जमुना कोतमा क्षेत्र,माननीय शिवेंद्र सिंह बघेल, (एसडीओपी कोतमा),पुष्पेंद्र जैन (मण्डल अध्यक्ष भाजपा) रहे। मुख्य अतिथियों व ओपनिंग टीम वार्ड नं 6 और वार्ड नं 15 के खिलाड़ियों की उपस्थिति में नेशनल एन्थेम राष्ट्रगान से कार्यक्रम का आगाज हुआ। नेशनल एन्थेम के बाद शांति,उत्साह व खेल आयोजन के प्रतीक के रूप में गुब्बारे हवा में छोड़े गए। उपरांत नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने एन पी एल टूर्नामेंट के शुभारम्भ मशाल प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि जयसिंह नगर विधायक को दिए विधायक जय सिंह मरावी ने मशाल नगर पालिका अध्यक्ष मोहिनी वर्मा को सौंपे व मोहिनी वर्मा द्वारा मशाल को मंच के सामने स्थापित की गई। टूर्नामेंट के उदघाटन कार्यक्रम को गति देते हुए सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जय सिंह मरावी ने बल्लेबाजी की व भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने बॉलिंग किये। ततपश्चात नपा अध्यक्ष मोहिनी वर्मा ने बैटिंग की व उपाध्यक्ष ने बॉलिंग किये पधारे हुए मुख्य अतिथि में प्रशासन से एसडीएम ऋषि सिंघई ने बैटिंग व थाना प्रभारी कोतमा राकेश वैश्य ने बॉलिंग किये उसके बाद ओपनिंग टीम वार्ड नम्बर 6 और वार्ड नम्बर 15 के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय किया। कप्तानों के सामने अतिथियों ने टॉस किये और वार्ड नं 6 ने टास जीतकर बैटिंग करने का फैसला किये। मंचासीन मुख्य अतिथियों, प्रशासन व मीडिया का नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभापति व पार्षदों ने बैच लगाकर स्वागत किये व मोमेंटो भेंट किये। वही मुख्य अतिथियों ने ग्रीन लैंड स्कूल की छात्राओं को उनके उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रदर्शन पर मोमेंटो भेंट किये।

इसके बाद शानदार पारी की शुरुवात हुई। आजके टूर्नामेंट के पहले मैच की पहली पारी की बैटिंग कर वार्ड नं 6 के खिलाड़ियों ने 12 ओव्हर की समाप्ति पर 7 विकेट के नुकशान पर 150 रन बनाकर वार्ड नं 15 के लिए 151 रन के जीत का लक्ष्य रखे। वही वार्ड नं 15 ने 12 ओव्हर में 8 विकेट लेकर 140 रन में वार्ड नम्बर 6 को हराकर जीत हासिल की।

एन पी एल टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका व अन्य सेवाएं

एन पी एल vll टूर्नामेंट में एम्पायर की भूमिका में राजेश राव,समीर चक्रवर्ती, मनोज तिवारी,नरेंद्र सिंह, बालकिशन पटेल, पपिन्दर सिंह, अभिषेक द्विवेदी, अवनीश पांडेय, साथ ही अपनी बुलंद आवाज से दर्शकों तक पल पल की अपडेट देते हुए कमेंटेटर, मो हुसैन, मो, तनवीर, स्कोरर राबर्ट, उमेश सेन, फोटो व वीडियो ग्राफी प्रो इमेज तुला व साउंड सर्विस ताज साउंड अपनी प्रतिभा से कार्यक्रम में अहम भूमिका निभा रहे।

आज के उद्घाटन कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित ।

आजके उद्धाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती धर्मेंद्र मोहिनी वर्मा (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कोतमा) करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि माननीय ब्रजेश गौतम जिलाध्यक्ष भाजपा,पुष्पेंद्र जैन (मण्डल अध्यक्ष भाजपा)
दिलीप जैसवाल, (पूर्व विधायक),प्रभात मिश्रा,( उपाध्यक्ष नपा कोतमा) सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा,श्रीमती उमा सोनी जी (पूर्व नपा अध्यक्ष कोतमा),रामअवध सिंह,विजय पांडेय,पार्षदों में संगीता सोनी,संदीप शिवहरे,
राजेन्द्र सोनी,हनुमान गर्ग,अजय तोमर,निबुलाल रिमहा,रोशन वारर्शी,देवशरण,छोटेलाल सिंह,अंकित सोनी,मो, मुफीद,मो,अफलाख,रज्जन शुक्ला, नन्हू गुप्ता,सुखविंदर सिंह,प्रेमचन्द्र यादव,प्रशासन से ऋषि सिंघई जी,(एस डी एम कोतमा),विकास चन्द्र मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा, सुधीर कुमार,महाप्रबंधक,जमुना कोतमा क्षेत्र, शिवेंद्र सिंह बघेल, (एसडीओपी कोतमा),थाना प्रभारी राकेश वैश्य, व मीडिया की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

नगर पालिका कोतमा ने सभी से टूर्नामेंट में उपस्थिति दर्ज कराने की अपील

कोतमा नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास चन्द्र मिश्रा अध्यक्ष मोहिनी वर्मा,उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा,ने कोतमा नगर लहसुई कैम्प में गुरु द्रोणाचार्य खेल परिसर में 6 फरवरी से शुरू हुए टेनिश बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में कोतमा विधानसभा सहित अनूपपुर जिले के सभी खेल प्रेमियों को सादर आमंत्रित किये है। दर्शकों से अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed