November 24, 2024

स्व,श्री लखनलाल मिश्रा एवं स्व,श्री सुशिल मिश्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में माँ नर्मदा क्लब कंचनपुर ने बी आर बी पाली को हराकर जीता फाइनल

0

बरगवां यूथ ब्रिगेड द्वारा  आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में माँ नर्मदा क्लब कंचनपुर ने  बी आर बी पाली को हराकर फाइनल मुकाबले में जीत र्दज की. इस मौके पर विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड व नकद पुरस्कार दिया गया

अनूपपुर |(अविरल मिश्रा) हाई स्कूल बरगवां  में चल रही स्वर्गीय श्री लखनलाल मिश्रा एवं स्वर्गीय श्री सुशिल मिश्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार  को हुआ। वहीं आयोजन में   मुख्य अतिथि एल डी द्धिवेदी एवं विशिष्ट अतिथि अवनीश मिश्रा नन्द कुमार मिश्रा भीमसेन तिवारी ,रामचरित मिश्रा ,राम नारायण मिश्रा,सूरज मिश्रा ,विद्याधर मिश्रा ,रामलखन मिश्रा,विजय मिश्रा ,सुनील मिश्रा, विनोद पांडेय एवं सुभाष मिश्रा थे ।विशिष्ट अतिथि अवनीश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा की वॉलीबॉल प्रतियोगिता क्षेत्र के वॉलीबॉल और खेल प्रमियों के लिए एक अच्छी पहल और यहाँ के लिए यह पहला आयोजन है. इससे क्षेत्र के खेल प्रेमियों को अच्छा अवसर मिलेगा. साथ ही क्षेत्र के वॉलीबॉल खेलने वाले प्रतिभागियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा हमेशा  खेल को खेल की तरह से खेलना चाहिए। आज खेले गए मैच में  पाली ,व अनूपपुर के मध्य हुए सेमीफाइनल मैच में 3-2 के अंतर से पाली  ने अनूपपुर  को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं माँ नर्मदा क्लब  कंचनपुर राजेन्द्रग्राम व जैतहरी के मध्य हुए सेमीफाइनल मैच में 3-0 के अंतर से माँ नर्मदा क्लब  कंचनपुर राजेन्द्रग्राम ने जैतहरी  को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। माँ नर्मदा क्लब  कंचनपुर राजेन्द्रग्राम  एवं  बी आर बी पाली, के मध्य प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इसमें  माँ नर्मदा क्लब  कंचनपुर  ने 3-0 के अंतर से  पाली को हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीता।  अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम माँ नर्मदा क्लब  कंचनपुर राजेन्द्रग्राम को 5100 रुपए पुरुष्कार राशि एवं ट्राफी एवं  , द्वितीय स्थान पर 2500 रुपए का पुरस्कार एवं ट्रॉफी दी गई। साथ ही मैन ऑफ़ द मैच कंचन पुर टीम के खिलाडी नंदा मार्को मैन ऑफ़ द सीरीज सौरभ तिवारी को पुरस्कार राशि देकर नवाज़ा गया।   फाइनल मैच के दौरान सूरी अन्ना एवं दिनेश सिंह चंदेल  मैच रेफरी,त्रिवेणी शंकर तिवारी एवं रवि मिश्रा लाइन मैन  और अनुरोध मिश्रा द्वारा कमेंट्री की भूमिका में रहे, इस अवसर पर सत्यम मिश्रा सुधीर मिश्रा  ,अमित मिश्रा ,सुधांशु मिश्रा सुजीत मिश्रा ,विपिन तिवारी ,विवेक पांडेय, यादुवेन्द्र  सिंह,आशिर्वाद मिश्रा,अरुण मिश्रा ,संदीप मिश्रा आशु सिंह ,अंकुश तिवारी अभय मिश्रा, डब्बू सिंह राज तिवारी ,शक्ति मिश्रा , नीतेश तिवारी ,रवि मिश्रा अनूप मिश्रा,रजनीश गुप्ता  निहाल गुप्ता  और वरिष्ट ग्रामीणज़न उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed