November 25, 2024

ढोल पटाखे व कार्यकर्ताओं के भारी उत्साह के बीच विभिन्न प्रकोष्ठ के संयोजको ने पदभार ग्रहण किया

0

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी एकात्म परिसर में आज प्रदेश के सभी कोनो से आए कार्यकर्ताओं के मध्य 14 प्रकोष्ठ का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था ।

भाजपा अपनी राजनीतिक के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करती है हमारे प्रकोष्ठ इसकी कड़ी है – विष्णुदेव साय

पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ना केवल एक राजनीतिक संगठन है। बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी जानती है ।उन्होंने समाज के सभी अंगों को आगे लाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठओं का गठन किया है। जिसके माध्यम से हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी के साथ अपने आपको जुड़ा महसूस करें। विशेषकर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ,सैनिक प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ, एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजकओ से आवाहन किया कि आप अपने कार्य से समाज के हृदय में स्थान बना सकते हैं उन्होंने सभी संयोजको को बधाई दिया।

प्रकोष्ठ सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए वंचित वर्गों को सामने लाने का कार्य करें – बृजमोहन अग्रवाल

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा यह अवसर आपके कार्य दिखाने का है । सारे प्रकोष्ठ अपने अपने क्षेत्र में जनता को होने वाली परेशानियों के लिए जनता के साथ खड़े होकर संघर्ष करें और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए वंचित वर्ग को आगे लाने का प्रयत्न करें । नवनिर्मित सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक से उन्होंने आवाहन किया कि हमारे देश की सेवा करने वाले जवान के परिजन की चिंता व उनके भविष्य के उत्थान के लिए आप कार्य करें।

पदभार ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी पूर्व मंत्री राजेश मूणत,रामप्रताप सिंह,अमित साहू, छगन मूंदड़ा,सरला कोसरिया,महासमुंद जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, डॉ सलीम राज की उपस्थिति में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह संयोजक ने पदभार लिया।

समारोह में बड़ी संख्या में महासमुंद क्षेत्र के कार्यकर्ता ढोल पटाखे लेकर चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. विमल चोपड़ा के साथ पहुचे। आज,विधि प्रकोष्ठ जयप्रकाश चंदवंशी, आर्थिक प्रकोष्ठ राजेश अग्रवाल,सह संयोजक अमित चिमनानी,एनजीओ प्रकोष्ठ सुरेन्द्र पाटनी, मछुवारा प्रकोष्ठ के नेहरू निषाद, शिक्षा प्रकोष्ठ विशेश्वर पटेल, सहकरिता प्रकोष्ठ संयोजक शिशकांत द्विवेदी,व्यापार प्रकोष्ठ लाभचंद बाफना,सह संयोजक सुभाष अग्रवाल,व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदीप सिंह, झुग्गी- झोपड़ी प्रकोष्ठ महेन्द्र पंडित, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ राजेश अवस्थी, आरटीआई प्रकोष्ठ विजयशंकर मिश्रा, बुनकर प्रकोष्ठ पुरूषोत्तम देवांगन, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ सीताराम निषाद ने पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक राजेश अवस्थी ने किया। आभार प्रदर्शन एनजीओ प्रकोष्ठ के सुरेंद्र पाटनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *