November 23, 2024

लापवाही बरतने वाले अधिकारी , कर्मचारियों को सख्त हिदायत :कलेक्टर सूरजपुर

0

लापवाही बरतने वाले अधिकारी , कर्मचारी बर्दास्त नही किये जायेंगे -जी .आर. चुरेन्द्र

कलेक्टर ने की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध की कार्यवाही


जोगी एक्सप्रेस
सूरजपुर :जिले के कलेक्टर जी आर चुरेन्द्र ने भैयाथान विकासखण्ड के तहसीलदार एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस तथा 28 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस के साथ -साथ वेतन रोकने का आदेश जारी किया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भैयाथान विकासखण्ड अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता अभियान कार्य में रूची नही लेने एवम अपने क्षेत्र में भ्रमण न करने तथा मुख्यालय में निवास नही करने के कारण जिले के कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जी.आर. चुरेन्द्र ने खण्ड स्तरीय तहसीलदार तुलसीदास मरकाम तथा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डी.एस. भदौरिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर अपना पक्ष रखने आदेशित किया गया है। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद पंचायत भैयाथान में अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं स्वच्छता मिशन के कार्यो में रूची नहीं लेने के कारण 29 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर आगामी आदेश तक वेतन रोकने आदेश जारी किया गया है जिसमे भैयाथान जनपद पंचायत के कृषि विकास अधिकारी डी.सी सिंह,कुमारी गरिमा डहरिया पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गिरीश कुशवाहा, पटवारी चंचल कुमार शर्मा, पटवारी प्रभुनारायण सिह, पटवारी कु. निधि जायसवाल, पटवारी अंजलि कुजुर, पटवारी विरेन्द्र जायसवाल, पटवारी दौलन अमलोन टोप्पो, पटवारी अंजलिना भगत, पर्यवेक्षक म.बा. वि. चित्रलेखा सिन्हा , पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग कु. शीला वर्मा, पर्वेक्षक महिला बाल विकास डा. एन.पी पैकरा पशु चिकित्सा सहायक शल्य अधिकारी, लक्की बाबू एक्का तकनीकि सहायक, कु.तन्द्र चैधरी पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग, डी.जे. भगत कृ.वि.अधिकारी, एस.के. मिश्रा कृ.वि.अ.,रश्मि कुजूर पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग, एम.एस.शाक्य ग्रा.कृ. वि. अधिकारी, डी.आर. मिन्ज व्ही.एफ.ए, श्री विजेन्द्र कुमार साहू संकुल शैक्षिक समन्वयक, रीना पाण्डेय पटवारी, पी.के. पखाले ग्रा. कृ. वि. अधिकारी, के .एस. कुशवाहा कृ.वि. अधिकारी, सीमा रवि पटवारी, सुग्रीव कुशवाहा संकुल शैक्षिक समन्वयक, श्रीमती उषा कौशले पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग, श्री सुशील तिवारी पटवारी का नाम शामिल है ।
ज्ञात हो कि संबंधितों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत नोडल अधिकारी तथा पालक अधिकारी के रूप में लगाया गया है जिनके द्वारा अपने दायित्वो एवम कार्यो कों सही ढंग से संपादित नहीं किये जाने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना किया गया है जिसके कारण उक्त कार्यवाही की गई है।

ब्यूरो अजय तिवारी छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *