एल ई डी बल्ब के लुटेरों पर हो कार्यवाही: लोक सुराज में जनता कांग्रेस का आवेदन: सतीश पारख
लोक सुराज में जनता कांग्रेस का आवेदन
जोगी एक्सप्रेस
उतई —कम बिजली खपत की बात कर प्रदेश सरकार के बिजली विभाग द्वारा पुरे प्रदेश में एल ई डी बल्ब नगदी व् किश्तों में बेचे गये ,,शायद किसी चहेते को लाभ पहुंचाने प्रदेश सरकार ने जनता को लूटने यह साजिस रची ,उक्त आरोप जनता कांग्रेस जोगी के जिला प्रवक्ता व् दुर्ग ग्रामीण के सामाजिक कार्यकर्ता सतीश पारख ने लगाया ,उन्होंने कहा की यह एल ई डी बल्ब प्रदेश के गाँव गाँव में नगदी व् किश्तों में बेचे गए जिसमे लगभग 90 %बल्ब शीघ्र खराब भी हो गये ।खराब बल्ब ग्यारंटी पिरेड में होने के कारण उपभोक्ता विभाग के कार्यालय व् अधिकारीयों के चक्कर लगाते थक गये किन्तु बेचने व् बदलने वाले का कोई अता पता नही नगदी में जिन्होंने खरीदा इन्होंने सस्ता होने के कारण ज्यादा संख्या में भी खरीदा किन्तु वो भी लूट का शिकार हो गए। जिन्होंने किश्त में लिया उनके बिलों में बल्ब की किश्त जोड़कर वसूली की जा रही है किन्तु खराब हो चुके बल्बों को बदलने वालों की कोई खबर नही ।।आखिर प्रदेश सरकार के बिजली विभाग में करोड़ों के लूट का यह खेल किसके इसारे पर खेला गया जनता को लूट कर किसे लाभ पहुंचाया गया सतीश पारख ने कहा की आखिर सरकार गरीब परिवारों को लूटकर गरीबों की हितैसी होने का ढोंग क्यों कर रही है ।उक्त शिकायत आज लोक सूराज में सतीश पारख ने की तथा लुटेरी सरकार ,बिजली विभाग और बल्ब बेचने वाले ठेकेदार संहित कम्पनी को पार्टी बनाकर उस पर कार्यवाही की मांग की आवेदन देते वक्त उनके साथ विजय चन्द्राकर किशोर देवांगन अम्बा बाई चतुर्वेदी रंभा बाई साहू व् पार्टी कार्यरता साथ थे ।