बरगवां अमलाई नगर परिषद मंत्री,मुख्यमंत्री की झूठी घोषणा साबित हुई ।
अनूपपुर। (अबिरल गौतम)प्राप्त जानकारी मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव के दौरान जनता से घोष णा की थी कि बरगवां अमलाई को मिलाकर नगर परिषद बनाया जाएगा।मंत्री बनने के पश्चात प्रथम अमलाई नगर आगमन पर हजारों कार्यकर्ताओं के समक्ष यह घोषणा की वे कांग्रेस में रहते समय भी इसके लिए प्रयास कर चुके हैं,और यह बहुत पुरानी मांग है मेरी बात माननीय मुख्यमंत्री से चल रही है और 15 अगस्त तक यहां सीएमओ परसीमन आरक्षण की प्रक्रिया कर ली जाएगी और शीघ्र ही नगर परिषद अस्तित्व में आ जाएगा और उप चुनाव की घोषणा के कुछ दिन पूर्व फिर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भोपाल से बताया कि मुख्यमंत्री जी ने नगर परिषद की माँग पर अपना मोहर लगा दी हैं जिससे भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनता में खुशी की लहर दौड़ गई पूरे चुनाव के दौरान यह एक बड़ा मुद्दा रहा जिसका असर चुनाव में भी दिखा बकही, बरगवां, देवहरा, अमलाई इत्यादि क्षेत्र से लगभग 5000 वोटों से अच्छी शुरुआत मंत्री ने किया इसी दौरान मुख्यमंत्री का आगमन अनूपपुर में हुआ जहां उनके घोषणा कार्यक्रम में ही बरगवां नगर परिषद शामिल रहा और उन्होंने जनता को कहा कि शीघ्र ही यह अस्तित्व में आ जाएगा चुनाव जीतने के उपरांत मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पुनः जनता को दोहराया कि इस पर प्रक्रिया चल रही है और उसका एक सुखद परिणाम है यह भी रहा की भोपाल मुख्यालय से बरगवां नगर परिषद को बनाने के लिए अनूपपुर कलेक्टर के माध्यम से एसडीएम कमलेश पुरी जी कोआदेश जारी किया गया है। जिसकी परसीमन नक्शा वार्ड आरक्षण की जिम्मेदारी सीएमओ अनूपपुर हेमराज वर्मा को दिया गया और उन्होंने 1 सप्ताह में रिपोर्ट भोपाल भी भिजवा दिया उसके बाद से नगर परिषद का मामला ठंडे बस्ते में ही है दिसंबर की कैबिनेट मीटिंग के पूर्व जब मंत्री जी का आगमन अमलाई में हुआ तब वहां कार्यकर्ताओं के पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि दिसंबर में यह प्रस्ताव पारित हो जाएगा और गजट में प्रकाशन हो जाएगा किंतु आज तक इसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया भाजपा कार्यकर्ता के साथ जनता भी असमंजस की स्थिति में है कि क्या यहां नगर परिषद का चुनाव होगा या मार्च में पंचायत चुनाव होंगे नगर परिषद के मामले को लेकर जनता और कार्यकर्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं कांग्रेसियों अन्य विपक्षी दल कार्यकर्ताओं पर ताने मार रहे हैं और सीधा आरोप लगा रहे हैं उप चुनाव को जीतने के लिए मंत्री और मुख्यमंत्री ने जनता कार्यकर्ताओं को बेवकूफ बनाया लोग कह रहे हैं कि भाजपा झूठी घोषणा वाली पार्टी है भाजपा कार्यकर्ताओं में भी काफी नाराजगी दिख रही है और वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं इनका कहना है कि यदि नगर परिषद बनता है और 5 साल बाद चुनाव होंगे तो ऐसी घोषणा किसी काम की नहीं मंत्री जी को इसमें गंभीरता से पहल करते हुए तत्काल गजट में प्रकाशन कर मार्च में निकाय चुनाव के साथ यहां भी चुनाव करवाया जाना चाहिए ताकि लोगों का विश्वास भाजपा और सरकार में हो सके यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगामी चुनाव पर इसका विपरीत असर पड़ सकता और यदि नहीं होता है तो भी मंत्री जी को स्पष्ट करना चाहिए ताकि कार्यकर्ता और जनता यहां पर पंचायत चुनाव के ही तैयारी कर सकें अब देखना है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी का 21 जनवरी के अमरकंटक आगमन पर इस संबंध में क्या प्रतिक्रिया रहती है क्या इसको लेकर मंत्री जी मुख्यमंत्री जी को याद दिलाएंगे कि आपने कोयलांचल एवं औद्योगिक क्षेत्र की जनता से नगर परिषद का जो वादा किया था क्या है वह अटल वादा थी या मात्र चुनावी घोषणा इस पर कद्दावर मंत्री बिसाहूलाल सिंह को जनता और कार्यकर्ताओं के हित में शीघ्र ही ठोस कदम उठाने होंगे ताकि जनता में फैले भ्रम को दूर किया जा सके।